हिमाचल में कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार के बेटे ने लिखा कैबिनेट से देंगे इस्तीफा, फिर एक घंटे बाद...
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक हलचल है. पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार के इस्तीफे की संभावना है, बेटे नीरज भारती ने कांग्रेस सरकार पर दलालों के माध्यम से काम करने का आरोप लगाया है.

Himachal Pradesh Government: हिमाचल प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार से कांग्रेस के सीनियर नेता और पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार के कैबिनेट से इस्तीफा देने के आसार हैं. चंद्र कुमार के बेटे नीरज भारती ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह दावा किया है.
दरअसल, पूर्व विधायक नीरज भारती ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि पार्टी के अंदर दलालों के काम हो रहे हैं. ऐसे में नीरज भारती ने दावा किया कि उनके पिता चंद्र कुमार मंत्री पद से गुरुवार (19 जून) को इस्तीफा देने वाले हैं.
अपने बयान से पलट गए नीरज भारती?
दरअसल, हाल ही में नीरज भारती ने फेसबुक पर लिखा था कि पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार अपने पद से इस्तीफा देंगे, क्योंकि जहां दलालों के काम होते हैं वहां मंत्री बनने का क्या फायदा? हालांकि, नीरज भारती ने उसी शाम एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि चौधरी साहब को आश्वासन मिल गया है. चंद्र कुमार सीएम से मिलकर बात करेंगे.
बताया जा रहा है कि कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार बुधवार (18 जून) को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ ही शिमला के शिलाई और ठियोग में थे. हालांकि, उसी दिन बेटे नीरज की ओर से कुछ अलग ही दावा किया गया.
मंत्री ने किया था कांग्रेस के 'पैरालाइज' होने का दावा
यह बात जानना जरूरी है कि कुछ समय पहले ही चंद्र कुमार ने अपनी पार्टी पर हमला बोला था जब कांग्रेस के संगठन का गठन नहीं हो रहा था. उन्होंने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पैरालाइज हो गई है. कृषि मंत्री का यह बयान काफी चर्चा में आया था.
सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं चंद्र कुमार
जानकारी के लिए बता दें कि 85 वर्षीय चौधरी चंद्र कुमार सीएम सुक्खू की कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं. ज्वाली विधायक चंद्र कुमार ने 9वीं बार चुनाव लड़ा था और 6ठी बार विधायक बने. चंद्र कुमार एक बार के लोकसभा सांसद भी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















