हिमाचल में वोट चोरी पर सियासी घमासान, प्रतिभा सिंह ने कहा - 'BJP की भारी जीत के अंतर ने...'
Himachal Politics: कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल में हुई कथित वोट चोरी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि BJP के सभी चार उम्मीदवारों की अभूतपूर्व जीत ने संदेह पैदा किया.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने बीजेपी पर वोट चोरी के आरोप लगाए हैं. प्रतिभा सिंह ने रविवार को कहा कि 2019 के आम चुनाव में हिमाचल प्रदेश से बीजेपी के सभी चार उम्मीदवारों की जीत का अंतर अभूतपूर्व था और इससे संदेह उत्पन्न हुआ था.
हाल ही में राहुल गांधी ने वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग को निशाने पर लिया था. अब इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह का बयान भी सामने आया है.
बिना किसी राजनीतिक अनुभव के फिर भी भारी जीत- प्रतिभा सिंह
उनकी यह टिप्पणी कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान बेंगलुरु में राहुल गांधी द्वारा कथित तौर पर दोहरे मतदान का खुलासा करने और उसके बाद निर्वाचन आयोग पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाने की पृष्ठभूमि में आई है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रमुख प्रतिभा सिंह ने 2019 के चूनाव पर कई सवाल उठाए हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हमने 2019 से पहले हिमाचल में इतनी जबरदस्त जीत कभी नहीं देखी थी और इतने बड़े अंतर से जीत हासिल हाेने के बाद से ही संदेह पैदा हो गया है, उन्होंने कहा लगता है कि कुछ गड़बड़ है.’’ इसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में विजेताओं और कांग्रेस के दावेदारों के बीच मतों के बीच भारी अंतर 3.27 लाख से 4.77 लाख था.
जीत का अंतर दिन पर दिन बढ़ते जा रहा - प्रतिभा सिंह
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय सीट का तीन बार - 2004-09, 2013-14 और 2021-24 - प्रतिनिधित्व कर चुकीं प्रतिभा सिंह ने कहा, “मैंने मंडी सीट का प्रतिनिधित्व किया है और मुझे पता है कि वोट बैंक कितना बढ़ और घट सकता है और जब 2024 में कोई नया चेहरा, जिसका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है, बड़े अंतर से जीतता है, तो सवाल उठते हैं.”
उन्होंने कहा कि जीत का अंतर बहुत बढ़ते जा रहा है, पिछले लोकसभा चुनाव में, बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी सीट पर प्रतिभा के बेटे और मौजूदा राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों से हराया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















