अमित शाह से मिला हिमाचल बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, मंडी में आई त्रासदी से उबारने के लिए मिलेगी मदद
हिमाचल बीजेपी ने कहा कि गृह मंत्री ने भरोसा दिलाया कि मोदी सरकार पूर्व में भी हिमाचल की हरसंभव मदद करती रही है और आगे भी राहत कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.

हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के विषय को लेकर हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्र सरकार के मंत्रियों से मिला. इस प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, राजीव भारद्वाज, कंगना रनौत, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, सिकंदर कुमार, हर्ष महाजन, विधायक विनोद कुमार, हंसराज और दीपराज शामिल थे.
डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उर्वरक एवं रसायन मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर आपदा की स्थिति के बारे में अवगत करवाया गया. 9 जुलाई को जेपी नड्डा स्वयं मंडी जिला आए थे और सारी त्रासदी को देखा था.
बिंदल ने कहा, ''जेपी नड्डा के साथ यह प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिला और विस्तार से प्रदेश में आई आपदा के संबंध में वार्ता की. नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों के रखरखाव व पुनर्निर्माण हेतु हर प्रकार की सहायता करने का वचन दिया.''
हिमाचल प्रदेश में हालिया प्राकृतिक आपदा को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्रियों से मिला।
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) July 24, 2025
इस प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल जी, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी,… pic.twitter.com/YXBn41Go0F
बिंदल ने बताया कि इसके बाद यह प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला और विस्तृत वार्ता हिमाचल की त्रासदी के संबंध में की. गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने पूर्व में भी हिमाचल प्रदेश को भरपूर आर्थिक मदद की है और भविष्य में भी राहत कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी और आश्वस्त किया कि वे स्वयं हिमाचल आकर त्रासदी का जायजा भी लेंगे.
आज नई दिल्ली में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात कर मंडी लोकसभा में हाल ही में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा की विस्तृत जानकारी साझा की।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 24, 2025
मंत्री जी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और शीघ्र पुनर्वास… pic.twitter.com/8gbpHfSNXe
अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















