Himachal Pradesh: 8 दिन में 6.5 लाख पर्यटकों ने किया शिमला का दीदार, नए साल के जश्न के लिए देवालयों में उमड़ी भीड़
HP News: हिमाचल प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन उद्योग का कुल योगदान 4.3 फीसदी है.

Himachal Pradesh News: नये साल के मौके पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला (Shimla) का दीदार करने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक (Tourist) विशेष रूप से मेहरबान हैं. खासकर क्रिसमस और नए साल के मौके पर पर्यटक शिमला भारी संख्या में पहुंचे हैं. पिछले आठ आठ दिन में 6.50 लाख पर्यटक शिमला पहुंचे. इतना ही नहीं, शिमला में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच 1.9 लाख गाड़ियों ने शिमला में प्रवेश किया.
भारी संख्या में पर्यटकों की आवक का नतीजा यह रहा कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान पर्यटकों की भारी संख्या के चलते शिमला के सभी होटल बुक रहे.
पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी
नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों के शिमला पहुंचने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिले रहे. पर्यटन सीजन पीक पर होने के चलते पर्यटन कारोबारियों का भी काम तीन गुना ज्यादा रहा. शहर में अब भी 60 फीसदी से ज्यादा होटल बुक हैं. पर्यटन कारोबारियों के लिए साल 2023 की शुरुआत भी बेहतरीन हो रही है. शिमला के अलावा कुल्लू, मनाली, धर्मशाला और चंबा में भी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है.
31 दिसंबर को 12,548 गाड़ियां पहुंची शिमला
साल 2023 के पहले दिन शिमला में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 7,059 गाड़ियों ने प्रवेश किया. 13,587 गाड़ियां शहर से बाहर गईं. इसी तरह 30 दिसंबर को 12,974 और 31 दिसंबर को दोपहर 12, 548 गाड़ियों ने शिमला में प्रवेश किया. इस बार क्रिसमस और नये साल के जश्न के लिए सैलानियों के शिमला पहुंचने से पहाड़ पूरी तरह से गुलजार नजर आया. इस बीच गाड़ियों का दबाव बढ़ने से शिमला में ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रही. हालांकि, शिमला पुलिस के जवानों ने लोगों की सुविधा के लिए कड़ी मेहनत के साथ काम किया.
शक्तिपीठों में भी लगी रही पर्यटकों की भीड़
देवभूमि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने नए साल की शुरुआत शक्तिपीठों पर शीश नवाकर की. हिमाचल प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठ और मंदिरों में करीब 1.40 लाख श्रद्धालुओं ने शीश नवाया. कांगड़ा के तीन शक्तिपीठों में 48 हजार, मां नैना देवी जी में 50 हजार, मां चिंतपूर्णी, मां बाला सुंदरी और बाबा बालक नाथ में 40-40 हजार लोगों ने भगवान के दर्शन कर बेहतरी की कामना की. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन उद्योग का सबसे ज्यादा योगदान है. कुल जीडीपी में इसका योगदान 4.3 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं आईएएस प्रबोध सक्सेना जो हिमाचल के बनाए गए हैं मुख्य सचिव? जानें- यहां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















