निष्पक्ष चुनाव के लिए आबकारी विभाग ने कसी कमर, 22 इंटरस्टेट बैरियर पर चौकसी के लिए 59 मोबाइल टीम गठित
Himachal Lok Sabha Elections 2024: स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए हिमाचल में आबकारी विभाग ने भी कमर कस ली है. 22 इंटरस्टेट बैरियर पर चौकसी के लिए 59 मोबाइल टीम गठित कर दी गई हैं.

Himachal Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है. हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अवैध शराब पर रोक लगाने और मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त उपहार या मुफ्त व कीमती धातु, आभूषणों की पेशकश पर रोकथाम लगाने के लिए आबकारी विभाग ने व्यापक स्तर पर अभियान चला दिया है.
विभिन्न जिलों में 22 अंतर्राज्यीय नाके और 59 मोबाइल टीम का गठन किया गया है. विभाग की विभिन्न टीमों ने सीमावर्ती क्षेत्रों, चोर रास्तों और प्रदेश के भीतर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयारी की गई है.
16 हजार 718 लीटर अवैध शराब जब्त
राज्य कर एवं आबकारी के आयुक्त डॉ. युनुस ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्व इस तरह की कार्रवाई प्रदेश भर में की जा रही है, ताकि शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सके. उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में विभिन्न जिलों में अब तक 16 हजार 718 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. इसके अलावा 1 लाख 15 हजार 666 लीटर लाहन को हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 के अनुसार कार्रवाई करते हुए नष्ट किया गया है.
24x7 कार्यशील कंट्रोल रूम भी स्थापित
आबकारी विभाग ने अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए 24x7 कार्यशील कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. आयुक्त ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि अवैध शराब और मुफ्त उपहारों की पेशकश के मामले संज्ञान में आते ही तुरंत टॉल फ्री नम्बर 1800-180-8062, 0177-2620426 और व्हाट्सएप नम्बर 94183-31426 और controlroomhq@gmail.com पर जानकारी साझा करें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत का लोकसभा चुनाव लड़ना तय? इस सीट से टिकट दे सकती है बीजेपी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























