हिमाचल में पुलिस और वकीलों के बीच विवाद, हाई कोर्ट के एडवोकेट ने किया चक्का जाम, जानें वजह
Shimla News: शिमला में वकीलों ने थाने का घेराव किया और चक्का जाम कर दिया. वायरल वीडियो में देखा गया कि पुलिसकर्मी ने एडवोकेट को थप्पड़ मारे. विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया.

Shimla Advocate Protest: हिमाचल प्रदेश के शिमला में वकीलों ने छोटा शिमला थाना का घेराव किया. हिमाचल हाई कोर्ट के वकीलों ने थाने का घेराव करने के साथ सचिवालय के बाहर सड़क पर चक्का जाम कर दिया, जिससे शहर में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. छोटा शिमला थाना सचिवालय के कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है.
इससे पहले हाई कोर्ट में जनरल हाउस किया गया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पुलिस द्वारा 12 अप्रैल को एक वकील के साथ किए गए दुर्व्यवहार और मारपीट के विरोध में थाने का घेराव किया जाएगा. इसके बाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य बड़ी संख्या में छोटा शिमला थाना पहुंचे और प्रदर्शन किया.
वायरल वीडियो: पुलिसकर्मी ने एडवोकेट को कॉलर से पकड़कर थप्पड़ मारे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















