हिमाचल हाईकोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी, 15 दिन में दूसरी बार मिला थ्रेट
Shimla Bomb Threat: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को 15 दिनों में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे पुलिस जांच में जुट गई है। पहले भी ऐसी धमकियां मिली थीं, लेकिन कुछ नहीं निकला.

Himachal High Court: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. 15 दिनों में दूसरी बार यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गईं है. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.
बता दे कि 15 दिन पहले भी हाईकोर्ट को IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से हमला करने और मानव आत्मघाती बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उस वक्त कोर्ट को खाली करवाना पड़ा था, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था. अब दोबारा ऐसी ही धमकी से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
अब उठ रहे हैं सवाल
इससे पहले भी हिमाचल के मुख्य सचिव कार्यालय, हमीरपुर, कुल्लू, चम्बा और कांगड़ा के डीसी ऑफिस भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. लेकिन निकला कुछ नहीं. अब सवाल उठ रहे हैं की क्या ऐसी धमकियां सिर्फ परेशान करने के लिए दी जा रही है या इसके पीछे कोई और मकसद है?
कर दी गई है फॉरेंसिक जांच भी शुरू
फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है. ईमेल की फॉरेंसिक जांच भी शुरू कर दी गई है. लेकिन इससे पहले भी ऐसी धमकियां मिली है जिनमें कुछ नहीं हुआ है, ऐसे में तनाव जैसी कोई स्थिति नहीं है.
जांच में भी नहीं मिला कुछ
यहां गौर करने वाली बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में पहले भी विभिन्न सरकारी दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं. इनमें राज्य सचिवालय के साथ ही डीसी मंडी, हमीरपुर, कुल्लू और चंबा के कार्यालय शामिल थे. इन बम की धमकियों के बावजूद जांच में कुछ भी नहीं मिला. दोनों बार राजकीय सचिवालय को धमकी मिली, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरतते हुए सभी इनके पहलूओं पर जांच की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















