मंडी में फोरलेन निर्माण की लापरवाही, बारिश ने खोली कंपनी की पोल, ग्रामीणों का जीना मुहाल
Mandi Land Slide: मंडी जिले के पधर क्षेत्र में फोरलेन निर्माण कर रही गावर कंपनी की लापरवाही से कुन्नू में भारी बारिश के कारण गजौन रोड का कटाव हो गया. ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.

हिमाचल के मंडी जिले में बरसात के मौसम में एक ओर जहां प्रकृति भारी बारीश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं को रूप में अपना ताण्डव दिखा रही है, वहीं मण्डी जिला के पधर क्षेत्र में प्रकृति के कहर के साथ मानव निर्मित आपदा भी जमकर अपना कहर बरपा रही है, फोरलेन के निर्माण में जुटी गावर कम्पनी की लापरवाही के चलते प्रभावित पीड़ित परिवारों को भारी मुश्किलों को सामना करना पड़ा रहा है.
बीती रात हुई भारी बारीश के कारण पधर के कुन्नू में कंपनी की लापरवाही के चलते गजौन रोड़ का भूमि कटाव हो गया. जिसके कारण साथ लगते ग्रामीणों को आवाजाही के लिये खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लापरवाही का कर दिया है पर्दाफाश
कंपनी की लापरवाही के चलते गजौन रोड़ के हुये भूमि कटाव के कारण लोग कंपनी की कार्यप्रणाली पर सड़क निर्माण की गुणवता पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं, बीती रात हुई भारी बारीश ने कंपनी की लापरवाही का पर्दाफाश कर दिया है, बरसात के पानी का सही तरीके चैनलाईजेशन ना होने के कारण, बरसात के पानी ने सड़क के बीच गहरी खाई पैदा कर दी है और लोगों के रोष ओर विरोध को देखते हुये कंपनी अब आनन फानन में गहरी खाई को गटके से भरने का प्रयास कर रही है ताकि रोड़ पर आवाजाही को सुनिश्चित किया सके.
इस कारण रोड़ के भूमि का हो गया कटाव
वहीं कंपनी की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीण सवाल खड़ा कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी की लापरवाही के कारण ही यह हालात पैदा हुये हैं, कंपनी के द्धारा स्पन पाईप ना डालने के कारण रोड़ का भूमि का कटाव हो गया है, आये दिन रोड़ बंद रहता है जिसके कारण गा्रमीणों और स्कूली बच्चों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कंपनी पर मनमाने तरीके काम करने का आरोप लगाते हुये कहा कि जब भी इस तरह की परिस्थिति पैदा होती है तो कंपनी मिटटी डालकर अपना पल्ला झाड़ देती है.
मंडी में 160, कुल्लू में 101 सड़कें बंद
प्रदेश में हो रही बारिश से प्रदेश के छह जिलों में यातायात पर असर पड़ा है. आज मंडी, सिरमौर, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर में मानसून का असर देखने को मिला है. सिरमौर में सबसे ज्यादा 29.4 मिमी वर्षा हुई है. हमीरपुर, कांगड़ा में 15-15, बिलासपुर में 5, चंबा जिला में 7 मिमी और मंडी जिला में 8 मिमी वर्षा हुई है. भारी वर्षा से मंडी और कुल्लू जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां पर 160 और कुल्लू में 101 सड़कें बंद है. इसी तरह कांगड़ा में 21, सिरमौर और शिमला में 6-6, ऊना में 11 सड़कों पर यातायात ठप है. इसी तरह 97 ट्रांसफार्मर और पानी की 51 स्कीमें ठप है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















