'हिमाचल को खैरात नहीं दे रहा केंद्र...', मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का JP नड्डा पर पलटवार
Shimla Politics: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि नड्डा को हिमाचल के अपने पूर्व मुख्यमंत्री से पूछ कर काम करने चाहिए.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में आईजीएमसी अस्पताल में कैंसर केयर सेंटर के विस्तार का उद्घाटन किया. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज का कैंसर केयर सेंटर पांच मंजिला है, जिसका कुल एरिया 2 हजार 430 वर्ग मीटर है.
इसमें कुल 14 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इसे विशेष रूप से कैंसर रोगियों की बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए बनाया गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इससे राज्य में कैंसर मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. राज्य में बीते कुछ वक्त में कैंसर मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.
पूर्व बीजेपी सरकार पर CM सुक्खू का निशाना
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के वक्त ही हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी गिरावट देखने को मिली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार इसकी बेहतरी के लिए काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार की मदद न करे तो यहां सरकार एक भी दिन नहीं चल सकती.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा को यह पता होना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश संघीय ढांचे का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी राज्यों से ही टैक्स की उगाही करता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को कोई खैरात नहीं दे रही, बल्कि यह हिमाचल प्रदेश का हक है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को शोभा नहीं देते हैं.
हर्ष महाजन का नाम लिए बिना साधा निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में आए हर्ष महाजन पर भी निशाना साधा. उन्होंने राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन का नाम लिए बिना कहा कि जगत प्रकाश नड्डा को ऐसे नेताओं की सलाह नहीं लेनी चाहिए, जो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए हैं. उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा को इस तरह के नेताओं की सलाह से बचने की जरूरत है. नड्डा को अपने ही पूर्व मुख्यमंत्री से सलाह लेनी चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है. हाल ही में हमीरपुर और चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए 200-200 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. यह हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों पर जारी किया है. इसमें केंद्र सरकार का कोई सहयोग नहीं है. मुख्यमंत्री ने अपनी सलाह को दोहराते हुए कहा कि वे कांग्रेस नेताओं कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं की सलाह को न सुने. इससे उन्हें बचाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें: शिमला में है 201 साल पुराना मां काली का मंदिर, दर्शन मात्र से मिट जाते हैं सारे कष्ट