हिमाचल प्रदेश में आया भूकंप, धरती हिलने पर घरों से बाहर निकले लोग, इतनी थी तीव्रता
Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में रविवार सुबह 3.4 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र जैदेवी के पास था. सुंदरनगर भूकंप के मामले में अति संवेदनशील जोन-5 में आता है.

Himachal Pradesh Earthquake: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में रविवार (13 अप्रैल) सुबह करीब 9.15 पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 रही. अनुमान है कि भूकंप का केंद्र जैदेवी के पास कहीं था और गहराई 5 किलोमीटर थी. जैसे ही झटके महसूस हुए तो लोगों ने घरों और दुकानों से बाहर निकल कर शोर मचाना शुरू कर दिया. जिला प्रशासन ने बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है.
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर भारत में सुंदरनगर शहर पहले से ही भूकंप के मामले में अति संवेदनशील इलाकों में से एक है. यह जोन-5 कैटेगरी में आता है, जहां 5 से अधिक तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है और जानमाल के नुकसान की आशंका बनी रहती है. फिलहाल, गनीमत की बात रही कि कहीं से भी किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
भूकंप से लोगों में दहशत
भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे. इस दौरान दहशत सा माहौल बन गया और लोग चिल्लाते नजर आए. हाल ही के दिनों में लगातार आ रहीं भूकंप की खबरों से लोग डरे हुए हैं.
EQ of M: 3.4, On: 13/04/2025 09:18:25 IST, Lat: 31.49 N, Long: 76.94 E, Depth: 5 Km, Location: Mandi, Himachal Pradesh.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 13, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/tzhr2P26IT
इससे पहले असम में महसूस किए गए झटके
भारत के आसपास के देशों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. म्यांमार, बांग्लादेश, तजाकिस्तान, पाकिस्तान और यहां तक कि तिब्बत में भी हालिया दिनों में भूकंप से धरती हिली है. देश में इससे पहले 11 अप्रैल को असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.5 थी और जमीन से दूरी 5 किलोमीटर.
यह भी पढ़ें: कुल्लू में टूटा पुल, सीमेंट से लदे ट्रक का भार सह नहीं पाया, NH-305 पर यातायात बंद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















