Himachal: कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को किसने मारी थी गोली? दो हमलावरों की हुई पहचान, CM ने क्या बताया
Himachal News: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि पूर्व विधायक पर हमले में शामिल दो आरोपियों की पहचान हरियाणा के रोहतक जिला निवासी अमन और सागर के रूप में की गई है.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को सदन को सूचित किया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला करने वाले चार लोगों में से दो की पहचान कर ली गई है और अपराध में इस्तेमाल वाहन के चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बंबर ठाकुर पर शुक्रवार दोपहर (होली) बिलासपुर में उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर चार हमलावरों ने उस समय हमला किया, जब वह आंगन में बैठे थे. उनके पैर में गोली लगी थी, जबकि उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) संजीव कुमार को कई गोलियां लगी थीं.
इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) और धारा 3(5) (कई लोगों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है.
बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ दोनों खतरे से बाहर
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ दोनों खतरे से बाहर हैं और दोनों क्रमश: आईजीएमसी शिमला और एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन हैं .’’ सीएम सुक्खू ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने एकत्र किए हैं. उन्होंने बताया कि अपराध में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया गया है.
हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं आरोपी अमन और सागर
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि पूर्व विधायक पर हमले में शामिल दो आरोपियों की पहचान हरियाणा के रोहतक जिला निवासी अमन और सागर के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज हरियाणा पुलिस के साथ साझा की गई है और आरोपियों का पता लगाने के लिए उनकी मदद ली जा रही है.
ये भी पढ़ें- पोंटा में भीषण आग का तांडव, लोगों के आशियाने जलकर राख, बकरी के दो बच्चे जिंदा जले
Source: IOCL























