Himachal News: CM सुक्खू का दावा- 'केंद्र सरकार को रास नहीं आई OPS बहाली', बोले- हिमाचल की आर्थिक मदद में की गई कटौती
Himachal Pradesh OPS: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की. यह फैसला केंद्र सरकार को पसंद नहीं आया है.

OPS in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने अपनी तीन गारंटी पूरी कर दी हैं, जबकि पूर्व भाजपा सरकार ने पांच साल के कार्यकाल के दौरान केवल जनता को ठगने का काम किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने सत्ता में आते ही कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम के बहाली कर दी. हालांकि केंद्र सरकार को यह निर्णय रास नहीं आ रहा है. इसके बाद ही प्रदेश को मिलने वाली आर्थिक मदद में कटौती की जा रही है.
हिमाचल को 1780 करोड़ रुपए का नुकसान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को मिलने वाले कर्ज की सीमा को भी कम कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एनपीएस का पैसा वापस देने में भी आनाकानी कर रही है. केंद्र सरकार के इस रवैये से हिमाचल प्रदेश सरकार को 1 हजार 780 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली कर 1.36 लाख कर्मचारियों को उनका अधिकार देने का काम किया है.
आपदा प्रभावितों तक पहुंचाई गई राहत
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहले आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. जुलाई-अगस्त के महीने में आई आपदा की वजह से प्रदेश को और ज्यादा नुकसान हुआ. प्रदेश की आर्थिक हालत खराब थे. बावजूद इसके राज्य सरकार ने नियमों में बदलाव किया और आपदा प्रभावितों के 4 हजार 500 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज जारी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के दौरान 16 हजार से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम कर रही है.
हर गारंटी को पूरा करेगी कांग्रेस सरकार- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ और सिर्फ विरोध के लिए ही विरोध कर रहे हैं. भाजपा के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है. सरकार अपने वादों के मुताबिक बेहतरीन काम कर रही है. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जनता को जो गारंटी दी है, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस को अपने सभी वादे याद हैं और हर वादे को पूरा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: HP News: नई दिल्ली में हिमाचल पुलिस का सम्मान, CCTNS में लगातार चौथी बार अव्वल बना हिमाचल
Source: IOCL





















