हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष के नाम को लेकर CM सुखविंदर सुक्खू का बड़ा बयान, 'जल्द होगा ऐलान, आलाकमान को...'
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि इसका फैसला पाइपलाइन में है और जल्द ऐलान होगा.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने दिल्ली दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये केवल अखबारों की सुर्खियां हैं, अभी दिल्ली जाने का कार्यक्रम नहीं है. साथ ही उन्होंने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का फैसला पाइपलाइन में है और जल्द ऐलान होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का नाम आलाकमान को तय करना है.
सीएम ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर दिल्ली में इंडिया गठबंधन के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि विपक्ष को आवाज उठाने का अधिकार है. इस तरह के आंदोलन को कुचलना लोकतंत्र की मर्यादाओं के खिलाफ है.
साथ ही सीएम सुक्खू ने प्रदेश में हो रही अत्यधिक बारिश और पेड़ गिरने की घटनाओं पर कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसा हो रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात हुई है. पर्यावरण में आए बदलाव के अध्ययन के लिए केंद्र टीमें से भेजी हैं. बादल फटने की घटनाओं का भी वैज्ञानिक अध्ययन होगा.
हिमाचल में बारिश से हुआ है भारी नुकसान
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान हो रही भारी बारिश से जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है. राज्य के निचले क्षेत्रों में लगातार हो रहे नुकसान का सिलसिला जारी है. खासतौर पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के हमीरपुर डिवीजन को अब तक 211 करोड़ रुपये से ज्यादा का भारी नुकसान हो चुका है.
हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों में सड़कों और पुलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नुकसान ऊना जिले को हुआ है, जहां बारिश और भूस्खलन के चलते 70 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति का आकलन किया गया है. यहां चार बड़े पुलों को भी नुकसान पहुंचा है.
हमीरपुर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 11.48 रुपये करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि बिलासपुर जिले में अब तक 42 करोड़ की क्षति का अनुमान है. धर्मपुर क्षेत्र भी बारिश से खासा प्रभावित हुआ है, जहां कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















