सोनीपत में एक बाबा ने हत्या कर शव को कार में रखा, कीचड़ में फंसी गाड़ी तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Sonipat News: सोनीपत के खरखौदा में ड्रेन नंबर 8 के पास कीचड़ में फंसी बाबा की कार के पास एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Sonipat Crime News: सोनीपत के खरखौदा इलाके में ड्रेन नंबर 8 के पास कच्चे रास्ते में एक बुजुर्ग की हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. मृतक की पहचान गांव चोलका निवासी रविंद्र के रूप में हुई है. वह एक साधारण ग्रामीण थे जिनकी हत्या बेहद रहस्यमय परिस्थितियों में की गई.
सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शव छिपाने के दौरान किचड़ में फंसी कार
घटना स्थल की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक कार कीचड़ में फंसी नजर आ रही है. उसी कार के पास मृतक बुजुर्ग का शव मिला. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सत्यनारायण नामक एक बाबा पर इस हत्या का शक है. बताया जा रहा है कि बाबा ने बुजुर्ग की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से अपनी कार में डालकर ड्रेन नंबर 8 के कच्चे रास्ते पर लाया था, लेकिन कीचड़ अधिक होने के कारण कार वहीं फंस गई. बाबा ने मदद के लिए पास के खेत में काम कर रहे युवकों को बुलाया, तभी एक युवक का पैर शव से टकराया और मामले का खुलासा हुआ. फिर युवकों ने इसकी सूचना खरखोदा थाना पुलिस को दी गई ,जिसके बाद एसीपी क्राइम राहुल देव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया गया.
पुलिस मौके पर पहुंच कर बाबा को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी क्राइम राहुल देव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है और हत्या की पुष्टि भी हो गई है. बाबा सत्यनारायण को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है. बाबा की गाड़ी और उसके आश्रम से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस ने आश्रम की डीवीआर भी मंगवा ली है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या की साजिश कब और कैसे रची गई.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा. इलाके में इस हत्या के बाद लोगों में डर का माहौल है और पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है.
नितिन आंतिल की रिपोर्ट.
Source: IOCL




















