'वोट के जरिए जनता ने 10 साल के अत्याचार का...', हरियाणा एग्जिट पोल पर बोलीं विनेश फोगाट
Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि 10 साल से जनता ने जो झेला है यह उसका नतीजा है.
Haryana Exit Poll 2024 Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत हुए मतदान के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े आ गए हैं. एग्जिट पोल कांग्रेस की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं. सर्वे के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा कि यह हरियाणा की जनता के लिए खुशी का दिन है. जनता ने 10 साल के अत्याचार का बदला लेने की ठानी थी.
विनेश फोगाट ने कहा, ''हरियाणा की जनता के लिए खुशी का दिन है. सभी ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया है. जिस बदलाव की तरफ हरियाणा देख रहा था लोगों ने वह बदलाव किया है. लोगों ने जो 10 साल में झेला है उसका यह रिजल्ट है.''
VIDEO | Haryana elections 2024: "This is a moment of happiness for the people of Haryana. This is the result of the atrocities people had to face in the last 10 years. I would like to congratulate the Congress for this brilliant performance," says Congress candidate from Julana… pic.twitter.com/shSVh0ih6U
— Press Trust of India (@PTI_News) October 5, 2024
यह नतीजा 10 साल के अत्याचार का बदला - विनेश
विनेश ने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''लोगों ने जो 10 साल में जो अत्याचार और तकलीफें सही हैं, आज मतदान के रूप में अपना बदला लेने की ठानी थी. वह उसमें सफल रहे. कांग्रेस को धन्यवाद देती हूं और पूरा हरियाणा कांग्रेस को धन्यवाद देता है. उन्होंने इतनी मेहनत की है. सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है. जो कई वर्षों से पार्टी के सदस्य हैं, सबने मिलकर बहुत मेहनत की है इसलिए यह सफलता मिली है.''
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज अलग-अलग एग्जिट पोल में यह दावा किया गया है कि कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी. उसे 45 से लेकर 65 सीट मिलती दिख रही हैं जबकि बीजेपी को 18 से 28 के बीच सीटें मिल सकती हैं. ऐसे में बीजेपी जीत का हैट्रिक बनाने से चूकती दिख रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में नहीं चला मायावती और चंद्रशेखर का जादू, एग्जिट पोल के आंकड़ों ने साफ की तस्वीर