Gurugram Mayor Election Result: गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में लहराया BJP का परचम, राजरानी मल्होत्रा होंगी अब नई मेयर
Gurugram Mayor Election Result 2025: गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां बीजेपी को शानदार जीत मिली है. बीजेपी की राजरानी मल्होत्रा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.

Gurugram Mayor Election Result 2025 News: गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है, बीजेपी की राजरानी मल्होत्रा ने मेयर चुनाव में 79 हजार 485 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस की सीमा पाहुजा को हराया है. गुरुग्राम में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई थी. यहां बीजेपी की उम्मीदवार राजरानी को 270781 जबकि कांग्रेस की सीमा पाहुजा को 91296 वोट मिले. वहीं 15911 लोगों ने नोटा को अपना विकल्प चुना है.
राज रानी मल्होत्रा ने अपने चुनाव प्रचार में वादा किया था कि उनका फोकस बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और स्मार्ट सिटी पहल सुनिश्चित करना है. साथ ही स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को बढ़ाना है. उन्होंने तीसरा फोकस स्वच्छ और हरित गुरुग्राम को बताया था. उन्होंने साथ ही कहा कि वह बेहतर नागरिक सुविधाएं देना चाहती है जिसके लिए सड़कों, स्वच्छता और सार्वजनिक परिवहन में सुधार करना उनका उद्देश्य है.
फरीदाबाद में रिकॉर्ड जीत
राजरानी के प्रचार के लिए सीएम नायब सिंह सैनी भी मैदान में उतरे थे. सीएम सैनी ने राजरानी के साथ एक रोड शो भी किया था. यह रोड शो सफल रहा. उधर, फरीदाबाद में बीजेपी के प्रवीण जोशी ने जीत दर्ज की. उन्हें रिकॉर्ड अंतर से जीत मिली है. फरीदाबाद में प्रवीण जोशी ने 316852 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है जबकि रोहतक में बीजेपी के राम अवतार निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस के सूरजमल किलोई को 45198 वोटों से हराया है.
पानीपत और सोनीपत का हाल
पानीपत को भी अब मेयर मिल गया है. नया मेयर बीजेपी से मिला है. यहां कोमल सैनी निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस की सविता सजय गर्ग को 95930 वोटों से मात दी है. सोनीपत में राजीव जैन मेयर बने. उन्होंने कांग्रेस के कमल दीवान को 34749 वोटों से हराया. राजीव जैन को 57858 वोट मिले, जबकि कमल दीवान को 23209 वोट हासिल हुए हैं. सोनीपत में मायावती की पार्टी के के धर्मवीर तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 1424 वोट मिले हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana Nagar Nigam Chunav: सोनीपत मेयर उपचुनाव में बीजेपी की जीत, कांग्रेस को कितने वोट?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















