Gurugram: गुरुग्राम के अस्पताल में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कैसे पकड़ा?
Gurugram Sexually Assault Case: गुरुग्राम के एक अस्पताल के ICU में भर्ती एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने आरोपी टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है. वह बिहार का रहने वाला है.

Gurugram News: गुरुग्राम के नामी अस्पताल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने न सिर्फ मेडिकल जगत को, बल्कि आम जनता को भी झकझोर दिया. अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक महिला एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप सामने आया है. अब इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 25 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. दीपक पिछले 5 महीनों से अस्पताल में मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था. पीड़िता एक 40 साल की एयर होस्टेस है, जो किसी बीमारी के चलते अस्पताल के ICU में भर्ती थी. इसी दौरान आरोपी ने कथित रूप से महिला के साथ यौन शोषण किया.
ऐसे गिरफ्तार हुआ आरोपी
इस गंभीर घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. अस्पताल परिसर में लगे करीब 800 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की गई. इसके बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित कर जांच को आगे बढ़ाया गया और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया.
#WATCH | Gurugram, Haryana | Gurugram DCP Arpit Jain says, "On 14th April, we received a complaint regarding sexual assault at a private hospital. FIR was registered by the police in connection with the case... SIT was formed to investigate the case...The accused Deepak, a… https://t.co/WFyOvdmrV6 pic.twitter.com/fYpelufWcB
— ANI (@ANI) April 18, 2025
अस्पताल प्रशासन ने किया सस्पेंड
अस्पताल की ओर जारी बयान में कहा गया, “हमें पुलिस की ओर से जानकारी मिली कि एक संदिग्ध कर्मचारी की पहचान की गई है और उसे हिरासत में लिया गया है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, हमने उसे सस्पेंड कर दिया है और पुलिस को पूरा सहयोग दे रहे हैं.”
अस्पताल की सुरक्षा पर अब कई सवाल खड़े हो गए हैं. एक ऐसी जगह जहां मरीजों को सुरक्षित और सम्मानित महसूस कराना प्राथमिक जिम्मेदारी होती है, वहां इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है.
Source: IOCL






















