Photo: गुरुग्राम के ट्रैफिक में लड़के ने कंधे पर उठाया स्कूटर, भारी बारिश के बीच पार किया 'महा' जाम
Gurugram News: गुरुग्राम में बारिश के बाद महाजाम लग गया. एक युवक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी कंधे पर उठाकर जाम पार किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.

दिल्ली से सटे साइबर सिटी, गुरुग्राम में तीन दिन पहले हुई बारिश के दौरान शहर में जलभराव हो गया था. उसी दौरान शहर में भयंकर वाहनों का जाम भी लग गया था. दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भी भयंकर जाम लग गया था. इसी दौरान हाईवे से मिलने वाले सभी सड़कों पर वाहनों का भयंकर जाम लग गया था.
काफी देर जाम में फंसने के बाद, गुरुग्राम के सोना रोड पर एक युवक ने नया तरीका जाम से बचने का निकाला. युवक ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी कंधे पर उठाई और गाड़ियों के बीच होते हुए वाहनों के बीच से गुजरने लगा.
वीडियो खूब वायरल हो रहा है
इसी दौरान, जाम से बचने की नई तकनीक को किसी युवक ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट कर दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. गुरुग्राम में यह महाजाम की स्थिति पहली बार नहीं बनी थी.

इससे पहले, 2016 में हीरो होंडा चौक पर सड़क दास जाने के बाद कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. तब भी गुरुग्राम की इंटरनेशनल बेइज्जती हुई थी और इस बार भी बारिश के बाद लगे महाजाम ने गुरुग्राम की इंटरनेशनल बेइज्जती कराई है.
प्रशासन आराम से आंखें बंद कर बैठा हुआ है
सोशल मीडिया पर जाम का वीडियो वायरल होने के बाद भी गुरुग्राम का जिला प्रशासन आराम से आंखें बंद कर बैठा हुआ है. गुरुग्राम जिला प्रशासन को गुरुग्राम की कोई चिंता नजर नहीं आ रही है.
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने जाम की स्थिति का जायजा नहीं लिया. अगर भविष्य में कभी फिर इसी प्रकार की ज्यादा बारिश हो गई, तो लोगों को ऐसे महाजाम का सामना करना पड़ सकता है और कई घंटे तक महाजाम में फंसे रहना भी पड़ सकता है.
लोग मुख्य सड़कों पर घंटों जाम में फंसे रहे
बता दें, गुरुग्राम में इतनी भारी बारिश की वजह से शहर की सड़कें लबालब हो गईं. नए और पुराने शहर के कई हिस्सों में जगह-जगह जलभराव हो गया. हालत यह रही कि आधी रात के बाद भी लोग दिल्ली-जयपुर हाईवे समेत शहर की मुख्य सड़कों पर घंटों जाम में फंसे रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















