हरियाणा में अरविंद केजरीवाल का दावा, 'कहोगे सत्ता में तो आ नहीं रहे, काम कैसे करोगे? मैं कहता हूं...'
Arvind Kejriwal Speech: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग पूछते हैं कि आपकी सरकार बन रही है क्या? मैं कहता हूं कि हमारे बिना भी सरकार नहीं बन रही है.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों हरियाणा विधानसभा में धुआंधार कैंपेन चला रहे हैं. उनका दावा है कि AAP के बिना हरियाणा में अगली सरकार नहीं बनेगी. राज्य की सभी 90 सीटों पर आप ने उम्मीदवार उतारे हैं.
आज (मंगलवार, 24 सितंबर) ही अरविंद केजरीवाल ने रानियां में कहा, ''एक मौका दे दो हरियाणा की भी सेवा का, यहां भी स्कूल अच्छी करेंगे, बिजली फ्री करेंगे. आप कहोगे कि सरकार में तो आ नहीं रहे, कैसे करोगे. मेरा जवाब है कि जो भी सरकार बन रही है, हमारे बिना नहीं बन रही है. हम काम कराएंगे.''
आप के समर्थन से बनेगी सरकार- अरविंद केजरीवाल
इससे पहले सोमवार (23 सितंबर) को अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि लोग पूछते हैं कि आपकी सरकार बन रही है क्या? मैं कहता हूं कि हमारे बिना भी सरकार नहीं बन रही है. जो भी सरकार बनेगी, आम आदमी पार्टी के समर्थन से बनेगी. जो भी सरकार बनेगी, हमारा काम है काम करवाना. मोहल्ला क्लिनिक बनवाना, फ्री बिजली करवाना, जैसे दिल्ली में करवाया.
पूर्व सीएम ने हरियाणा में 20 सितंबर को चुनावी बिगुल फूंका था. तब उन्होंने जगाधरी में रोड-शो के दौरान पहली बार दावा किया था कि हरियाणा में आप के बिना सरकार नहीं बनेगी.
अपने छोटे स्पीच में अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर साजिश के तहत जेल भेजने और यातना देने के आरोप लगा रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि मुझे जेल में इसलिए डाला क्योंकि मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते थे. मेरे कट्टर दुश्मन भी कहते हैं कि केजरीवाल भ्रष्टाचारी नहीं हो सकता. जेल में मुझे तोड़ने की कोशिश की, मेरा इन्सुलिन बंद कर दिया. ऊपर वाले की कृपा से आज आपके सामने जिंदा हूं.
मैं हरियाणा का हूं- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मेरे हौसले तोड़ने चाहते थे, लेकिन मैं हरियाणा का हूं, हरियाणा वाले मजबूत होते हैं, हमारे हौसले नहीं तोड़ सकते.'' उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे इसलिए वोट मांगने नहीं आया कि सत्ता में आना है. मैं दिल्ली की सत्ता छोड़कर आया हूं. किसी ने मुझसे इस्तीफा मांगा नहीं था, मैंने खुद से इस्तीफा दिया है और दिल्ली वालों से कहा कि अगर फिर से चुनोगे, तो सीएम बनूंगा.