उत्तराखंड में UCC के फैसले पर अब हरियाणा के मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, कह दी ऐसी बात
UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने पर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की प्रशंसा की.

Anil Vij on UCC: उत्तराखंड में सोमवार (27 जनवरी) को यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया जाएगा. इस पर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया पोस्ट कर के उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी के फैसले की सराहना की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, उत्तराखंड में यूसीसी लागू करन के फैसले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शाबाशी."
गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता लागू करने का फैसला लिया है. इसी के साथ उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां यूसीसी लागू हो रहा है.
Bravo to Uttarakhand Chief Minister Sh. Pushkar Singh Dhami for implementing UCC in the State.
— Anil Vij Minister Haryana, India (@anilvijminister) January 27, 2025
हरियाणा में भी लागू होगा UCC?
गौरतलब है कि साल 2023 में तत्कालीन मनोहर लाल खट्टर सरकार ने ऐलान किया था कि हरियाणा में भी समान नागरिक संहिता लागू की जा सकती है. उन्होंने कहा था कि राज्य में एक जैसा सिविल कोड नहीं होने के कारण कई प्रकार के विवाद होते हैं. ऐसे में समाज में एकरूपता लाना जरूरी है.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि यूसीसी लाने के पीछे मंशा यह है कि सभी नागरिकों के लिए विवाह-तलाक, विरासत और गोद लेने जैसे व्यक्तिगत मामलों को नियंत्रित करने वाले कानून एक समान हों. चाहे वे किसी भी धर्म से ताल्लुक रखते हों. हालांकि, अभी तक हरियाणा में यूसीसी लागू करने का फैसला नहीं लिया गया है.
साल 2022 से लागू किया जा रहा है यूसीसी
गौरतलब है कि उत्तराखंड में साल 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने यह वादा किया था कि सरकार बनने पर राज्य में यूसीसी लागू किया जाएगा. पार्टी के प्रमुख वादों में से यह एक वादा था, जिसे सरकार अब पूरा कर रही है. इसके बाद सत्ता संभालते ही पहली बैठक में धामी सरकार ने यूसीसी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.
यह भी पढ़ें: हरियाणा: सीएम नायब सिंह सैनी ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई, बोले- 'PM मोदी ने हमें...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















