हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर अनिल विज ने कर दिया बड़ा दावा, बोले- 'कांग्रेस अपने चुनाव निशान पर...'
Haryana Municipal Elections 2025: हरियाणा में 2 मार्च को होने जा रहे शहरी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी पूरी हो गई है. बीजेपी दावा कर रही है कि मैदान में उसके अलावा कोई नहीं है.

Anil Vij on Haryana Congress: हरियाणा में अगले महीने नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बीच बीजेपी नेता और मंत्री अनिल विज ने दावा किया कि नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस सहित सभी राष्ट्रीय पार्टियां और प्रादेशिक पार्टियां मैदान छोड़कर भाग गई हैं. बीजेपी की लोकप्रिया से घबराकर गई हैं.
दरअसल, जमीनी स्तर पर ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस का चुनाव-प्रचार सुस्त है. ऐसे में बीजेपी किससे अपना मुकाबला देखती है? इस पर समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में अनिल विज ने कहा, ''बीजेपी की लोकप्रियता से घबराकर ये अपने उम्मीदवारों को अपने चुनाव निशान पर खड़ा भी नहीं कर सकते. केंद्र में बीजेपी की सरकार है. प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है. अब लोगों ने मन बना लिया है कि नगर परिषद, नगर निगम और नगर पालिका में भी बीजेपी की सरकार बनाएंगे. ताकि विकास बेरोकटोक हो सके.''
#WATCH | अंबाला: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने हरियाणा नगर निकाय चुनाव पर कहा, "नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस समेत सभी राष्ट्रीय पार्टियां और प्रादेशिक पार्टियां मैदान छोड़कर भाग गई हैं। भाजपा की लोकप्रियता से घबराकर वह अपने उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतार रही हैं।… pic.twitter.com/vFmE3gRzxK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2025
हरियाणा में 2 मार्च को चुनाव
हरियाणा में आठ नगर निगमों, चार नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं में चुनाव होने वाले हैं. इस दौरान नगर निगमों के मेयर, नगर परिषदों के चेयरमैन और पार्षदों के चुनाव होंगे. इसके अलावा अंबाला और सोनीपत में मेयर का उपचुनाव होगा. इन सभी के लिए 2 मार्च को वोटिंग होगी. हालांकि पानीपत में 9 मार्च को मतदान कराया जाएगा.
नतीजे 12 मार्च को घोषित किए जाएंगे. चुनाव वाले स्थानों पर आचार संहिता लागू है. अनिल विज के दावों के विपरीत कांग्रेस ने हरि मेयर पद, नगर परिषदों में चेयरमैन/अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं, बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें - 5 किडनी के साथ जी रहा फरीदाबाद का यह शख्स, 2 सर्जरी फेल होने के बाद तीसरी बार मिला जीवनदान
Source: IOCL





















