Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति का बंगला छोड़ने के बाद जगदीप धनखड़ अब कहां रहेंगे, हो गया तय! यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Jagdeep Dhankar News: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जल्द ही छतरपुर एन्क्लेव स्थित निजी आवास में शिफ्ट होंगे. उन्होंने राजस्थान विधानसभा से पूर्व विधायक पेंशन के लिए आवेदन भी किया है.

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से ही जगदीप धनखड़ लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा होती है, तो कभी उनके सार्वजनिक जीवन से दूर रहने को लेकर. अब एक बार फिर उनसे जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. जल्द ही दक्षिण दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव स्थित निजी आवास में रहने जा रहे हैं. वहीं उन्होंने राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधायक के रूप में अपनी पेंशन फिर से शुरू करने के लिए भी आवेदन किया है.
यह कदम तब उठाया गया है जब वे 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ने के बाद से उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में रह रहे थे और अब उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले उन्हें बंगला खाली करना होगा.
सरकारी आवास में देरी के कारण निजी आवास
जगदीप धनखड़ का यह स्थानांतरण अस्थायी व्यवस्था के तौर पर देखा जा रहा है. उन्हें उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद आधिकारिक सरकारी आवास मिलना है, लेकिन उसमें देरी हो रही है. इस वजह से वे अब छतरपुर एन्क्लेव के निजी घर में शिफ्ट होंगे.
सूत्रों के अनुसार, 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले उन्हें चर्च रोड स्थित आधिकारिक बंगला खाली करना अनिवार्य है. धनखड़, जो पिछले कुछ समय से सार्वजनिक जीवन से दूर रहे हैं, अस्थायी रूप से इसी निजी निवास में रहेंगे.
पूर्व विधायक पेंशन की प्रक्रिया शुरू
राजस्थान विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि धनखड़ ने बतौर पूर्व विधायक पेंशन पाने के लिए आवेदन किया है. पीटीआई के अनुसार, वे 1993 से 1998 तक किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रहे थे और उन्हें जुलाई 2019 तक पेंशन मिलती रही थी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनाए जाने के बाद यह बंद कर दी गई थी
अब पुनः आवेदन के बाद सचिवालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है और पेंशन उनके उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की तारीख से लागू होगी. राजस्थान में एक कार्यकाल वाले पूर्व विधायकों को 35 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलती है, जिसमें उम्र के आधार पर बढ़ोतरी होती है. 74 वर्षीय धनखड़ को अब 42 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















