Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में अगले 22 घंटों तक नहीं आएगा पानी, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
Delhi Water Supply News: दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वह अपनी आवश्यकतानुसार पानी को बचा कर रखें. हालांकि, निर्धारित समय के लिए टैंकर सुविधा से पानी सप्लाई कराई जाएगी.

Delhi Jal Board: बीते कई दिनों से मरम्मत की वजह से दिल्ली में जल सेवा प्रभावित रही है. अब एक बार फिर से दिल्ली के कई इलाकों में 29 मार्च और 30 मार्च को जल सेवा ठप रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्मशान घाट सुल्तानपुर से दादा मांडू कारला तक इंटरकनेक्शन की वजह से 29 मार्च की सुबह 10:00 बजे से 30 मार्च की सुबह 8:00 बजे तक राजधानी के कई इलाकों में जलापूर्ति ठप रहेगी. जिसकी वजह से लोगों को अपनी आवश्यकता के लिए पानी बचाकर रखने का दिशा-निर्देश दिया गया है.
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 29 मार्च और 30 मार्च को पानी सप्लाई ठप रहेगी. राजधानी के जिन जगहों पर पानी सप्लाई ठप रहेगी उनमें नांगलोई, मुंडका ग्राम, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रान्होला ग्राम, कविता कॉलोनी शामिल है. इसके अलावा मोहन गार्डन, फिश मार्केट, विकास नगर, उत्तम नगर, गोपाल नगर के क्षेत्रीय कॉलोनी, सैनिक एनक्लेव, दौलतपुर हसनपुर, उजवा, रावता, राजधानी पार्क, ज्वालापुरी आदि क्षेत्र में पानी सप्लाई ठप रहेगी. जल बोर्ड द्वारा इन क्षेत्रों में आवश्यकता पड़ने पर निर्धारित समय के लिए टैंकर सुविधा से पानी सप्लाई कराई जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा अपने आदेश में लोगों से अपील की गई है कि वह अपनी आवश्यकतानुसार पानी को बचा कर रखें. इसके अलावा क्षेत्र अनुसार टैंकर से भी उनके लिए पानी सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. इसको देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है और सेंट्रल कंट्रोल रूम के माध्यम से भी लोग पानी की आपूर्ति के लिए संपर्क कर सकते हैं.
बीते दिनों दिल्ली सरकार ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एक योजना तैयार किया था. इसमें दिल्ली सरकार के जल बोर्ड की ओर से वे शख्स जो अपने घरों पर बारिश के पानी को इकट्ठा करने वाले इस सिस्टम को लगाते हैं, तो उन्हें 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























