'मंदिर, गुरुद्वारा और चर्चों की...', वक्फ संशोधन बिल पर AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान
Waqf Amendment Bill 2025: लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने जा रहा है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में आज (2 अप्रैल) वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने जा रहा है. इस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को अब जागरूक होना चाहिए कि बीजेपी ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने और उन्हें अपने दोस्तों को देने की शुरुआत की है. वे मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च की संपत्तियों के साथ भी ऐसा ही करेंगे.
इसके अलावा आप के लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि हम सभी विपक्ष के दल इस बिल के खिलाफ एकजुट हैं. ये मुसलमानों के हक में नहीं है. मेंबर बनाने की बात जो कही जा रही है, वो भी गैर मुस्लिम बनाए जा रहे हैं. ये क्या सही है. किस मानसिकता से ये बिल लाया जा रहा है, ये साफ दिख रहा है. कोई भी मुसलमान इस देश में इसको स्वीकार नही करेगा.
गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आगे कहा कि बीजेपी के पास अपनी बहुमत तो नहीं है, उनके सहयोगी दलों ने भी कुछ मुद्दों पर विरोध जताया था. किसानों को लेकर कानून भी इसी तरह लाए गए थे, जिसकी डिमांड होती है, वो ये पूरा करते नहीं. लेकिन, दंगे भड़काने का ये लोग काम जरूर करते हैं. इसके लिए ही ये काम करते हैं.
राष्ट्रहित में पेश किया जा रहा है यह विधेयक- किरेन रिजिजू
दूसरी तरफ केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को ऐतिहासिक कदम करार देते हुए कहा कि यह विधेयक राष्ट्रहित में पेश किया जा रहा है और इसका समर्थन न केवल करोड़ों मुसलमानों की ओर से, बल्कि पूरे देश द्वारा किया जाएगा.
रिजिजू ने इस विधेयक को गरीब मुसलमानों, महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण बताया. लोकसभा में विधेयक पेश करने से पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज ऐतिहासिक दिन है. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 देश के हित में लाया जा रहा है. हम राष्ट्र को लाभ पहुंचाने वाली हर पहल के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह विधेयक बहुत सोच-समझकर और तैयारी के साथ पेश किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे राजनीतिक कारणों से ऐसा कर रहे हैं.
Source: IOCL























