'अधूरे काम पूरे कर रही डबल इंजन की सरकार', द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर बोले वीरेंद्र सचदेवा
Virendra Sachdeva News: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन परियोजनाओं के जरिए राजधानी को विकास की नई रफ्तार देने का काम किया है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्लीवासियों को 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बने दो हाई स्पीड कॉरिडोर समर्पित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की शुरुआत ‘आप’ सरकार के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने की थी और आज इनका लोकार्पण इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री हमेशा दिल्ली के विकास को प्राथमिकता देते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अधूरे काम को डबल इंजन की सरकार पूरे कर रही है.
इस अवसर पर सचदेवा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली खंड) और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का लोकार्पण करके राजधानी को एक नई पहचान दी है. सचदेवा ने कहा, ''इस ऐतिहासिक पल के गवाह दिल्ली के लाखों लोग बने जिन्होंने एक सुर में पीएम मोदी का धन्यवाद किया.''
अधूरे काम पूरे कर रही डबल इंजन सरकार- सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, 'बीते दस वर्षों से दिल्ली में रुके हुए विकास कार्यों को अब बीजेपी की डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन परियोजनाओं के जरिए राजधानी को विकास की नई रफ्तार देने का काम किया है.''
'ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी राहत'
सचदेवा ने बताया कि इन हाई स्पीड कॉरिडोरों से राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी. उन्होंने कहा, ''बेहतर कनेक्टिविटी, यात्रा समय में कमी और दिल्ली-एनसीआर में यातायात का दबाव घटाना इस योजना के प्रमुख फायदे होंगे. 10.1 किलोमीटर लंबा द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है.''
इस एक्सप्रेसवे पर 3.6 किलोमीटर लंबी अत्याधुनिक टनल भी दिल्लीवासियों को भेंट की गई है. यह खंड यशोभूमि, डीएमआरसी की ब्लू और ऑरेंज मेट्रो लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी देगा.
UER-II से और आसान होगी राजधानी की कनेक्टिविटी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने बताया, ''अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का अलीपुर से दीछाऊं कलां तक का हिस्सा लगभग 5,580 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. यह सड़क बहादुरगढ़ और सोनीपत को सीधे जोड़ेगी और दिल्ली की इनर एवं आउटर रिंग रोड्स के साथ-साथ मुकरबा चौक, धौला कुआं और एनएच-09 पर यातायात दबाव को कम करने में बड़ी भूमिका निभाएगी.
दिल्ली को मिला जाम-मुक्त भविष्य का वादा
सचदेवा ने कहा, ''बीजेपी की डबल इंजन सरकार दिल्ली को जाम-मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. आम आदमी पार्टी के दस साल के ठहराव से बाहर निकलकर अब राजधानी विकास की राह पर है. 8 लेन के द्वारका एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के बाद दिल्ली एक बार फिर नई उड़ान भरने को तैयार है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























