पीएम मोदी की रैली को लेकर AAP का बड़ा दावा, सौरभ भारद्वाज बोले- 'जबरदस्ती लाए गए सफाईकर्मी'
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर पीएम मोदी की रैली के लिए सफाई कर्मचारियों को जबरन बुलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास समर्थन नहीं है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की रैली पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास रैली में जुटाने के लिए जनता और कार्यकर्ता नहीं हैं, इसलिए सफाईकर्मियों और नगर निगम कर्मचारियों को जबरन बुला कर रैली में ले जा रहा है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसा लगा मानो दिल्ली में लंबे समय बाद बीजेपी की सरकार बन गई हो और लोग उमड़ कर उनकी रैली में पहुंचेंगे. लेकिन हालात उनकी सोच से परे नजर आ रहे हैं." भारद्वाज के अनुसार, दिल्ली की जनता उनकी रैली में जाने को तैयार नहीं है, इसलिए नगर निगम सफाई कर्मी, मलेरिया कर्मचारी और शिक्षकों को जबरन ले जा रहा है.
सरकारी कर्मचारियों को जबरदस्ती मोदी जी की रैली में ले जाया जा रहा‼️
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) August 17, 2025
👉 आज PM मोदी की रैली में दिल्ली की जनता नहीं जा रही है। जिसके बाद दिल्ली के तमाम कर्मचारियों को इस रैली में ले जाया जा रहा है
👉 MCD के सफ़ाईकर्मियों समेत तमाम विभागों के कर्मचारियों को धमकी देकर ज़बरदस्ती… pic.twitter.com/xMuINuS6p4
'जन्माष्टमी के बाद रात भर जागे कर्मचारी, सुबह बुलाए गए रैली में'
उन्होंने कहा, "कल जन्माष्टमी थी. पूजा के बाद लोग देर रात घर लौटे और सफाई कर्मचारी भी लगभग रात 2 बजे सो पाए. बावजूद इसके, आज सुबह 7 बजे उनकी अटेंडेंस ली गई और डरा-धमकाकर उन्हें मालवीय नगर के बाबा का ढाबा पहुंचने का आदेश दिया गया."
आप प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि, उनकी पार्टी के कुछ पार्षद सुबह 7-8 बजे कई पॉइंट्स पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि, गरीब कर्मचारियों को जबरदस्ती बुलाया जा रहा है. उनका कहना है कि, बीजेपी के पास पीएम की रैली में लाने के लिए अपने लोग और कार्यकर्ता नहीं बचे, इसलिए कर्मचारियों पर रैली में जाने के लिए दबाव डाला गया.
दलित सफाईकर्मियों को मजबूर करना शर्मनाक
आप नेता ने बीजेपी पर दलित सफाईकर्मियों को जबरन रैली में ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह न सिर्फ तानाशाही है, बल्कि बीजेपी के लिए शर्म की बात भी है. उन्होंने दावा किया कि सेंट्रल ज़ोन के डीसी ने आदेश जारी कर 16 अगस्त की छुट्टी के दिन सभी विभागों को रैली में कर्मचारियों को भेजने का फरमान सुनाया.
हमारे पास 70 वीडियो सबूत: भारद्वाज
भारद्वाज ने कहा कि कल तक बीजेपी को भरोसा था कि, उनके कार्यकर्ता और जनता रैली स्थल पर बसें भर देंगे. लेकिन जब उन्हें अंदेशा हुआ कि भीड़ नहीं जुट पाएगी और यह बड़ी बेइज्जती होगी, तब आनन-फानन में ऑर्डर निकालकर कर्मचारियों को बुलाया गया.
सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस जबरन भीड़ जुटाने के उनके पास पक्के सबूत हैं. उन्होंने बताया कि AAP के पास दिल्ली के 70 अलग-अलग स्थानों से ऐसे वीडियो मौजूद हैं, जहां कर्मचारियों को दबाव डालकर पीएम की रैली में भेजा गया.
'चुनाव जीते वोट चोरी और तोहफे बांटकर'
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली चुनाव में गड़बड़ी का बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी ने वह चुनाव वोटर-लिस्ट में हेराफेरी करके, कहीं साड़ी, कहीं जूते और चैन बांटकर जीता. असली लोगों के वोट काटे गए और धोखाधड़ी से सरकार बनाई गई. इसलिए लोग बीजेपी के साथ नहीं हैं.
बीजेपी पर आप ने कसा तंज
दिल्ली के हालात बिगड़ रहे हैं. आए दिन नाले में गिरने, बिजली के खंभे या पेड़ गिरने जैसी घटनाओं में लोग जान गंवा रहे हैं. जबकि, बीजेपी की सरकार बनते ही प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ गयी. भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा, गरीब आदमी इनके साथ नहीं है. लोग आज आवारा कुत्तों के लिए तो इकट्ठा हो जाते हैं, मगर इनकी रैली में जाने को तैयार नहीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















