'अरविंद केजरीवाल रूपी आम आदमी ने बंगले में...', वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के पूर्व सीएम से पूछा ये एक सवाल
Virendra Sachdeva News: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर निशाना साधा है.
Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आज दिल्ली में सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले की इन्वेंट्री लिस्ट चर्चा में है जिसे देखते ही समझ आता है कि क्यों केजरीवाल और आतिशी मार्लेना इस बंगले को आम जनता की निगाह से दूर रखना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ''निस्संदेह दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास सुंदर होना चाहिए, उसमें आधुनिक सुविधाएं होनी चाहिए, लेकिन सुविधाओं के नाम पर विलासिता के समान पर निंदनीय है''.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''दिल्ली और देश में आज भी एक करोड़ का घर खरीदना आधी आबादी के लिए एक दिव्य स्वप्न है. लेकिन यहां जो लिस्ट सामने आई है उसके अनुसार अरविंद केजरीवाल के विलासिता के सामानों से परिपूर्ण बंगले में एक करोड़ की तो टॉयलेट सीट लगी थीं जो अब गायब हैं और 15 करोड़ से अधिक की सैनेटरी फिटिंग लगी है. जबकि 5 करोड़ से अधिक की डेकोरेशन सामग्री सजी है''.
'बंगले में सजे करोड़ों के सोफे-पर्दे'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पूरी तरह वातानुकूलित बंगले में इन्वेंट्री लिस्ट बताती है लगभग 5 करोड़ 60 लाख के परदे और लाखों के सोफे भी सजे हैं. दिल्ली का कोई आम आदमी जो कल्पना ना कर सके ऐसे लाखों के स्टीम ओवन, माइक्रोओवन, कॉफी मशीन एवं वाशिंग मशीन अरविंद केजरीवाल रूपी आम आदमी ने बंगले में लगवा रखे हैं.
'केजरीवाल बताएं कहां गई एक करोड़ की टॉयलेट सीट'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इस बंगले की इन्वेंट्री लिस्ट के सामने आने के बाद यह जरूरी हो गया है कि मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना नैतिकता से काम लें और इस बंगले में प्रवेश से पहले सभी वर्ग के मीडिया कर्मियों को बुलाकर बंगले की हर चीज़ को सार्वजनिक करें और केजरीवाल बताएं कि बंगले से एक करोड़ से अधिक की टॉयलेट सीट कहां गायब हो गईं.
इसे भी पढ़ें: दो गुटों में बहसबाजी के बाद फायरिंग में एक की मौत, गोलियों की आवाज से दहला दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका