दो गुटों में बहसबाजी के बाद फायरिंग में एक की मौत, गोलियों की आवाज से दहला दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका
Delhi Firing News: जहांगीरपुरी में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद तकरीबन 10 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दीपक नाम के शख्स के 4 गोली लग गईं. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Delhi Crime News: दिल्ली में फायरिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जहां शनिवार (19 अक्टूबर) को वेलकम इलाके में फायरिंग हुई थी, वहीं रविवार (20 अक्टूबर) को जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों में विवाद के बाद फायरिंग हो गई. 10 राउंड फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, जहांगीरपुरी में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद तकरीबन 10 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दीपक नाम के शख्स के 4 गोली लग गईं. गोली लगने के बाद दीपक ने दम तोड़ दिया. शुरुआती जांच में पता लगा कि दीपक और उसका भाई और कुछ साथी 900 वाली गली पार्क के पास खड़े थे, तभी नरेंद्र और सूरज वहां आए और दोनों पार्टियों में किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई और दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी.
गर्दन और पैर में लगी गोली
इस फायरिंग में एक गोली दीपक को एक गोली गर्दन पर, दोनों पैरों पर और पीठ पर लगी. नरेंद्र को पीठ पर और सूरज को भी पैरों में गोली लगी. दीपक को उसके भाई ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर नरेंद्र और सूरज को गिरफ्तार कर लिया है और बाकि आरोपियो की तलाश जारी है.
वेलकम इलाके में भी हुई थी फायरिंग
इससे पहले शनिवार (19 अक्टूबर) को दिल्ली के वेलकम इलाके में पैसों के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच करीब 17 राउंड गोलियां चलीं. उन्होंने बताया कि गोलीबारी की घटना में 22 वर्षीय महिला घायल हो गई जिसकी पहचान इफरा के तौर पर हुई.
पुलिस के मुताबिक जींस बनाने वाले दो गुटों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर शाम करीब साढ़े चार बजे झगड़ा हुआ. दोनों तरफ से करीब 17 राउंड गोलियां चलीं. पुलिस ने बताया कि इफरा घटनास्थल के पास ही खड़ी थी और उसे सीने में गोली लग गई. उन्होंने बताया कि उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली: झगड़े के बाद गर्लफ्रेंड ने काटी नस, प्रेमी को भेजा वीडियो, खून देखकर लड़के को आया हार्ट अटैक