UP Election 2022: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला
नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, यहां जानें आखिर क्या है पूरा मामला.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों द्वारा जमकर चुनाव प्रचार किए जा रहे हैं. अपनी-अपनी पार्टियों के प्रचार में जुटे नेता और मंत्री दूसरे राज्यों में अपने प्रत्याशियों के प्रचार के लिए भरपूर समय दे रहे हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी यूपी के गौतमबुद्धनगर जिला स्थित नोएडा में चुनाव प्रचार किया, इसके बाद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, सिर्फ उनके खिलाफ ही नहीं बल्कि चुनाव प्रचार में शामिल कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.
दरअसल गौतमबुद्धनगर पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और अन्य द्वारा नोएडा में आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान COVID मानदंडों का उल्लंघन किया गया. इसलिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए नोएडा में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया.
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही उसी दिन चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरतने की बात कही गई है. यहां तक कि राजनीतिक पार्टियों द्वारा आयोजित की जाने वाली मीटिंग में लोगों की उपस्थिति की भी सीमा तय कर दी गई है.
इसका उल्लंघन किये जाने पर कार्रवाई की बात कही गई है. कोरोना की रोकथाम के लिए यूपी में पाबंदियां लागू की गई हैं. पूरे देश की तरह यहां भी कोरोना मामले बढ़ रहे हैं हालांकि कोरोना नियमों को ध्यान में रखकर विभिन्न पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार किये जा रहे है.
इसे भी पढ़ें :
Source: IOCL























