शशि थरूर पर भड़के उदित राज, 'वो मोदीनामा पढ़ रहे, कांग्रेस के सुनहरे इतिहास को रौंदना चाहते हैं'
Udit Raj on Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता उदित राज ने शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पाकिस्तान की पोल खोलने की बजाय 'मोदीनामा' पढ़ रहे हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत के ऑपरेशन सिंदूर का संदेश लेकर विदेश गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयानों से कांग्रेस भड़क गई है. थरूर पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने पीएम नरेंद्र मोदी से उन्हें विदेश मंत्री बनाने की मांग कर दी है. अहम बात यह भी है कि उदित राज के बयान को सोशल मीडिया पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शेयर किया है.
'मोदीनामा पढ़ रहे हैं शशि थरूर'
उदित राज ने कहा कि शशि थरूर को विदेश में पाकिस्तान की पोल खोलनी चाहिए थी लेकिन वहां मोदीनामा पढ़ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी को उन्हें 'सुपर प्रवक्ता' और वापस लौटने से पहले ही भारत का विदेश मंत्री बना देना चाहिए.
'कांग्रेस के सुनहरे इतिहास को रौंदना चाहते हैं'
उदित राज के मुताबिक, थरूर ने यह कह कर कि मोदी सरकार के पहले सेना ने कभी नियत्रण रेखा या सीमा पार नहीं की थी साफ कर दिया है कि वो कांग्रेस के सुनहरे इतिहास को रौंदना चाहते हैं. उदित राज ने कहा कि 1965 में सेना ने लाहौर तक चढ़ाई की , 71 में पाकिस्तान के दो टुकड़े किए. मनमोहन सिंह के समय भी सर्जिकल स्ट्राइक हुए लेकिन इसका खुलासा नहीं होता था क्यूंकि सेना के सम्मान में राजनीतिक फायदा नहीं उठाया जाता था. थरूर को ऐसा नहीं करना चाहिए. ये मानसिक बेईमानी है.
शशि थरूर के किस बयान पर भड़की कांग्रेस?
अमेरिका के बाद पनामा पहुंचे कांग्रेस संसद शशि थरूर ने कहा कि बीते कुछ सालों में फर्क ये आया है कि आतंकवादी भी समझ गए हैं कि उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी. उरी आतंकी हमले के बाद हुए आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पहली बार भारत ने नियंत्रण रेखा लांघी. ऐसा हमनें पहले कभी नहीं किया था. कारगिल युद्ध के दौरान भी हमनें नियंत्रण रेखा पार नहीं की थी. इसके बाद जनवरी 2019 में हमनें पुलवामा हमले के जवाब में नियंत्रण रेखा के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा भी पार की और बालाकोट में आतंकी मुख्यालय को ध्वस्त किया. इस बार हममें बीते दोनों मामलों से भी आगे जाते हुए हममें पाकिस्तान के पंजाब में आतंकी प्रशिक्षण केंद्र और उनके मुख्यालय को ध्वस्त किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























