'होटल के मेहमानों को भगवान के पास भेज दिया जाएगा', दिल्ली के ताज पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी
Taj Palace Hotel Bomb Threat: दिल्ली पुलिस के मुताबिक ताज पैलेस होटल के मैनेजमेंट को एक ईमेल मिला, जिसमें बम धमाका कर होटल को उड़ाने की धमकी दी गई. इसके बाद पुलिस ने होटल की बारीकी से छानबीन की.

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बम की धमकी देने का मामला लगातार सामने आ रहा है. इस बीच शनिवार (13 सितंबर) को दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम धमकी वाला ईमेल मिला है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम अलर्ट हो गई और उस होटल में तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि जांच के बाद पुलिस ने बम की धमकी को अफवाह बताया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं मिला. ई-मेल में दावा किया गया था कि होटल के सभी मेहमानों को 'भगवान के पास भेज दिया जाएगा'.
ई-मेल में ये भी कहा गया था कि इमारत की कई मंजिलों पर कई आईईडी उपकरण लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस की टीम जांच के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची कि बम धमाके की धमकी देकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. पुलिस ने कहा, ''जांच में कुछ भी नहीं मिला. इसे एक अफवाह घोषित कर दिया गया है.'' हालांकि पुलिस इस फर्जी ईमेल की जांच कर रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किसने ऐसी हरकत की है.
#WATCH | Taj Palace Hotel in Delhi received a bomb threat mail. Nothing was found; it has been declared a hoax: Delhi Police pic.twitter.com/OPDEZVnDlH
— ANI (@ANI) September 13, 2025
ताज पैलेस होटल मैनेजमेंट को धमकी भरा ई-मेल
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ताज पैलेस होटल के मैनेजमेंट को सुबह एक ईमेल मिला, जिसमें बम धमाका कर होटल को उड़ाने की धमकी दी गई थी. होटल मैनेजमेंट ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पूरी तरह से छानबीन की, लेकिन कहीं कुछ भी नहीं मिला. पुलिस ने लोगों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
12 सितंबर को दिल्ली HC को भी विस्फोट की मिली धमकी
इसके पहले शुक्रवार (12 सितंबर) को दिल्ली हाईकोर्ट को भी ईमेल के जरिए विस्फोट की धमकी मिली थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और सुरक्षा कड़ी कर दी गई. धमकी की सूचना फैलने के बाद हाईकोर्ट में अफरा-तफरी मच गई थी. हाईकोर्ट के सभी जज, वकील और कर्मचारियों को कोर्ट खाली करने के लिए कहा गया. पूरे परिसर में सघन तलाशी चलाई गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















