दिल्ली के करावल नगर में प्रॉपर्टी विवाद में खूनी खेल, एक युवक की गोली मारकर हत्या, दूसरा घायल
Delhi News: दिल्ली के करावल नगर में प्रॉपर्टी विवाद में रोहित यादव (30) की हत्या. विशाल मावी (28) घायल. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

दिल्ली के करावल नगर इलाके में शुक्रवार की शाम उस वक्त अचानक ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. घटना कमल विहार के नानक डेयरी के पास की है, जिसमें एक शख्स की, जिसकी पहचान यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले रोहित यादव (30 साल) के रूप में हुई, मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद में हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जो फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए. उत्तर पूर्व जिला अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में दो-तीन बदमाशों द्वारा रोहित पर गोलियां चलाने की बात सामने आई है.
देर रात सामने आया दूसरा घायल, जीटीबी अस्पताल में चल रहा इलाज
पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर फोरेंसिक टीम से जांच कर सबूतों को इकट्ठा किया और आरोपियों की तलाश में लग गई. लेकिन इस फायरिंग की घटना की गुत्थी उस समय और उलझ गई, जब 13 सितंबर 2025 की तड़के, करीब 1:36 बजे, करावल नगर थाने को फिर सूचना मिली कि एक और युवक गोली से घायल हुआ है.
जांच में खुलासा हुआ कि उसी वारदात में वह युवक घायल हुआ था. उसकी पहचान यूपी के लोनी के रहने वाले विशाल मावी (28 साल) के रूप में हुई. फिलहाल, विशाल का इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है.
दोनों मामलों में केस दर्ज, जांच जारी
पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात के दौरान क्रॉस फायरिंग हुई थी, जिसमें विशाल मावी घायल हो गया. सूत्रों के मुताबिक, मृतक और दूसरी पार्टी के बीच 2–3 दिन पहले भी कहासुनी हुई थी. इसी रंजिश को लेकर गोलीबारी की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस ने नए खुलासे के बाद आर्म्स एक्ट की धाराओं 25/27 और 109(1) के तहत अलग मामला दर्ज कर लिया है. दोनों मामलों की जांच एक साथ चल रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
Source: IOCL





















