शब-ए-बारात को लेकर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूट पर हो सकता है डायवर्जन
Shab-E-Barat 2025: दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों से अपील की है कि वो पर्याप्त समय लेकर घर से निकले. ताकि देरी से बच सकें.

मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्योहार शब-ए-बारात से पहले दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार (13 फरवरी) की शाम से ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू हो जाएंगे. एडवाइजरी में कहा गया है कि शब-ए-बारात को लेकर ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन सेंट्रल दिल्ली में शाम पांच से शुरू हो जाएगा और पर्व के खत्म होने तक लागू रहेगा.
कहां-कहां हो सकता है डायवर्जन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि नेताजी सुभाष नगर मार्ग, एसएमपी मार्ग, चर्च मिशन रोड, खारी बावली रोड, कुतुब रोड, महाराजा अग्रसेन मार्ग, सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, शांति वन चौक और छत्ता रेल चौक पर ट्रैफिक मूवमेंट प्रतिबंधित/डायवर्ट हो सकता है.
एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि फतेहपुरी टी प्वाइंट, बीएच राव रोड, रानी झांसी रोड, पहाड़ी धीरज, सदर थाना रोड, बीएसजेड मार्ग, बोरा टूटी चौक, दिल्ली गेट और राजघाट पर भी गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित/डायवर्ट हो सकती है. मुसाफिरों को उन इलाकों से बचने को भी कहा गया जहां शब-ए-बारात का जुलूस निकलेगा.
रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को खास सलाह
इसके साथ ही पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, लाल किला, चांदनी चौक और तीस हजारी कोर्ट जाने वाले यात्रियों को देरी से बचने के लिए पर्याप्त समय के साथ अपने सफर की योजना बनाने की सलाह दी गई है.
'संदिग्ध वस्तु देने पर पुलिस को सूचना दें'
इतना ही नहीं लोगों को सलाह दी गई है कि वो सड़क पर भीड़ कम हो इसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को तरजीह दें. सड़क के किनारे पार्किंग न करें और सिर्फ वहीं गाड़ी पार्क करें जहां इसकी उचित व्यवस्था की गई है. अगर किसी भी तरह की कोई संदिग्ध/अज्ञात वस्तु या व्यक्ति की सूचना मिलती है तो लोगों से अपील की गई है कि उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस या पीसीआर दें.
दिल्ली में सरकार बदलते ही लागू होगी PM मोदी की ये योजना? विजेंद्र गुप्ता ने LG को लिखी चिट्ठी
Source: IOCL























