दिल्ली चुनाव: मुख्यमंत्री चेहरा क्यों नहीं हो सकते संदीप दीक्षित? चौंकाने वाला है कांग्रेस नेता का जवाब
Delhi Election 2025: नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित का कहना है कि वह खुद को सीएम पद के लिए योग्य नहीं समझते. इसकी उन्होंने दो वजहें बताई हैं.

Sandeep Dikshit News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. हालांकि, आदमी पार्टी के अलावा किसी भी राजनीतिक दल ने मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से तीनों ही दलों के उम्मीदवार मजबूत माने जा रहे हैं. आप से अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस से संदीप दीक्षित तो बीजेपी से प्रवेश वर्मा स्ट्रॉन्ग कैंडिडेट हैं, लेकिन कांग्रेस ने संदीप दीक्षित या किसी भी नेता को अपना सीएम फेस नहीं बनाया है.
इसको लेकर संदीप दीक्षित ने एक बड़ा बयान दिया है. न्यूज 24 से बात करते हुए संदीप दीक्षित से सवाल किया गया कि कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा क्यों नहीं बनाया? इस पर संदीप दीक्षित ने जवाब दिया कि वह खुद को इस पद के योग्य नहीं समझते हैं. इसके लिए उन्होंने दो तर्क दिए.
'संगठन से गहरे संबंध नहीं'- संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित ने कहा, "मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए एक नेता में दो गुण होने चाहिए. एक तो उस व्यक्ति का संगठन से कनेक्शन होना चाहिए. मैं 10 साल से राजनीति में जरूर रहा हूं, लेकिन दिल्ली में बहुत सक्रिय नहीं हूं. मेरा एक व्यावसायिक पक्ष है, जहां मध्य प्रदेश में एक स्वैच्छिक संगठन के साथ मिलकर खेती और किसानों के लिए काम करता हूं और फिर पढ़ाता भी हूं. कांग्रेस के साथ आता-जाता रहा हूं."
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा, "पार्टी से मेरे खट्टे-मीठे संबंध भी रहे हैं. मैं कई बार जरूरत से ज्यादा चीजें भी बोल देता हूं. मैं पार्टी का उतना अनुशासित सिपाही नहीं बन पाया हूं, जितना शायद और लोग होंगे. आप इसे अच्छा मान लो या बुरा, लेकिन संगठन में मेरा व्यावहारिक रूप से इतना संबंध नहीं है."
'पूर्वी दिल्ली में लोग मुझे जानते होंगे, पूरी दिल्ली में नहीं'- संदीप दीक्षित
वहीं, दूसरा गुण बताते हुए संदीप दीक्षित ने कहा, "मुख्यमंत्री चेहरा वही आदमी बन सकता है, जिसकी पूरे राज्य में पकड़ हो. हो सकता है पूर्वी दिल्ली में लोग मुझे और मेरे काम को जानते हों, क्योंकि मैं यहां का सांसद रहा हूं. शीला दीक्षित की वजह से भी मुझे जानते होंगे, लेकिन बाकी दिल्ली में क्या सच में लोग मुझे उस तरीके से जानते होंगे? ऐसा मुझे नहीं लगता."
शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आगे कहा, "सिर्फ इसलिए क्योंकि मेरे पास एक राजनीतिक विरासत है, उसका प्रभाव एक इलाके में पड़ सकता है. मैंने पूर्वी दिल्ली में बहुत मेहनत से काम किया है. अगर आप कहेंगे कि एक मुझे ईस्ट दिल्ली का सीएम चेहरा बनाया जाए, तो मैं मान सकता हूं लेकिन पूरी दिल्ली के लिए मुझे सीएम चेहरा चुना जाना ठीक नहीं होगा."
यह भी पढ़ें: '...तो हम भी जाएंगे', योगी आदित्यानाथ की दिल्ली रैली पर सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान
Source: IOCL





















