Property Tax: 31 मार्च तक भरना होगा संपत्ति कर, वरना दिल्ली नगर निगम करेगा ये सख्त कार्रवाई
Property Tax: दिल्ली में संपत्ति कर भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है. करदाता ऑनलाइन या अपने नजदीकी एमसीडी कार्यालय में जाकर टैक्स जमा कर सकते हैं.

MCD On Property Tax: अगर आप दिल्ली में संपत्ति के मालिक हैं और आपने अब तक अपना संपत्ति कर नहीं भरा है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 31 मार्च 2025 को संपत्ति कर भरने की अंतिम तिथि है और दिल्ली नगर निगम (MCD) के संपत्ति कर विभाग ने बकायेदारों से वसूली के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
बड़े बकायेदारों की बनाई सूची, हो सकती है सख्त कार्रवाई
दिल्ली नगर निगम पश्चिमी क्षेत्र के ज्वाइंट ए एंड सी अधिकारी पारस कुमार सिंह ने बताया कि कर न भरने वाले सभी बकायेदारों को चिह्नित किया जा चुका है और उन्हें टेलीफोन एवं एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है. इसके अलावा पश्चिमी क्षेत्र में सौ से अधिक टॉप डिफॉल्टरों की सूची भी बनाई गई है, जिन पर 2 लाख से लेकर 45 लाख रुपये तक का टैक्स बकाया है.
क्या होगा अगर आप समय पर टैक्स नहीं भरते?
अगर बकायेदार 31 मार्च तक संपत्ति कर का भुगतान नहीं करते, तो नगर निगम नियमानुसार सख्त कार्रवाई करेगा. इसमें जुर्माने की राशि के साथ ब्याज, निगम की ओर से नोटिस और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई के अलावा कानूनी कार्रवाई की संभावना भी शामिल हैं.
छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे MCD ऑफिस
दिल्ली नगर निगम ने करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक सभी अवकाश के दिनों में भी निगम कार्यालय खुले रखने का फैसला किया है. आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने नजदीकी MCD कार्यालय में जाकर टैक्स जमा कर सकते हैं.
घर बैठे करें ऑनलाइन भुगतान
अगर आप लंबी कतारों से बचना चाहते हैं तो MCD की आधिकारिक वेबसाइट https://mcdonline.nic.in/portal से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. इस लिंक से बस कुछ आसान स्टेप्स में अपने मोबाइल या लैपटॉप से ही टैक्स जमा करें और लेट फीस और कानूनी कार्रवाई से बचें.
अब न करें देरी, जल्द करें भुगतान
इससे पहले की आख़िरी तारीख बीत जाए और एनसीडी आप पर सख्ती बरते, बेहतर होगा कि आप तुरंत यह काम निपटा लें. आखिरी तारीख 31 मार्च है, और इसके बाद एमसीडी बकायेदारों पर कार्रवाई शुरू कर देगा. सही समय पर टैक्स भरें और परेशानी से बचें.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगा मामला: मोहम्मद सलीम खान को HC से राहत, 10 दिनों की अंतरिम जमानत मिली
Source: IOCL






















