प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया, बोले- मैं सभी की...'
Mahakumbh Fire: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग की घटना को लेकर लोगों की सलामती की कामना की है.

Prayagraj Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार (19 जनवरी) को आग लगने की खबर सामने आई है. यह आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही आग का गुब्बार दिखाई दे रहा है. वहीं दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग लगने की घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने लोगों की सलामती की दुआ की.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग की घटना ने दिल को व्यथित कर दिया है. मैं सभी की सलामती की कामना करता हूं.''
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग की घटना ने दिल को व्यथित कर दिया है। मैं सभी की सलामती की कामना करता हूं। https://t.co/NXxEsL8BTV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 19, 2025
आग पर काबू पाया गया
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया गया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. पीएम मोदी ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर स्थिति की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर बाद करीब 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस में आग लग गई.
आग की लपटों से कई टेंट प्रभावित
आग की लपटें बढ़ने के बाद इसके आसपास के प्रयागवाल के 10 टेंट भी प्रभावित हुए. आग लगने के बाद तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. प्रयागराज में ही मौजूद सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आग की घटना का संज्ञान लिया.
प्रयागराज के डीएम ने क्या कहा?
प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, ''गीता प्रेस और आसपास के टेंट में आग लगने की सूचना मिलते ही हम तुरंत कार्रवाई में जुटे. दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने आग पर तत्परता से काबू पा लिया. अब स्थिति सामान्य है और कोई जनहानि की सूचना नहीं है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत कार्यों में जुटी हुई हैं.''
आग लगने के बाद मेला अधिकारी विजय किरन और अन्य आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें:
अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर देवेंद्र यादव ने उठाए सवाल, बोले- 'झूठे वादों से नहीं चलेगी सरकार'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















