Delhi Crime: मांगी बीड़ी और मिली मौत! प्रहलादपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, दो घायल
Delhi Crime News: दिल्ली के प्रहलादपुर में बीड़ी मांगने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं दो अन्य घायल हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Delhi News: साउथ ईस्ट दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में बीड़ी मांगने को लेकर शुरू हुआ मामूली झगड़ा सोमवार (21 अप्रैल) रात कत्ल में बदल गया. जहां बीड़ी न देने पर हुए झगड़े ने एक युवक की जान ले ली गई और दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. वारदात सोमवार देर रात की है. शोहेब से उसी इलाके रहने वाले मुन्ना और सनी ने पार्क में बीड़ी मांगी. जब शोहेब ने बीड़ी देने से मना किया तो दोनों ने उसे थप्पड़ मार दिया. ये बात शोहेब ने घर आकर अपनी मां और भाई मोसिन को बताई.
तीनों ने मिलकर चाकुओं से कर दिया हमला
इसके बाद तीनों तुरंत मुन्ना के घर पहुंचे और उससे पूछताछ करने लगे कि उसने शोहेब को क्यों मारा. पुलिस के मुताबिक इसी दौरान मुन्ना, उसका भाई इम्तियाज और सनी आपा खो बैठे और तीनों ने मिलकर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में शोहेब को गंभीर चोटें आईं और वो सड़क पर गिर पड़ा. मोसिन और शोहेब का दोस्त अकरम भी हमले में घायल हुए.
सफदरजंग अस्पताल कर दिया गया रेफर
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घायलों को ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शोहेब को मृत घोषित कर दिया. मोसिन की हालत गंभीर होने के कारण उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.
खून से सने दो चाकू भी किए गए बरामद
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की और तीनों आरोपियों फिरोज उर्फ मुन्ना इम्तियाज और सनी उर्फ सौदागर को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से खून से सने दो चाकू भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि मुन्ना और इम्तियाज सगे भाई हैं जबकि सनी उनका भांजा है. पुलिस के मुताबिक मुन्ना वेल्डर का काम करता है. वहीं इम्तियाज फिलहाल बेरोजगार है, जबकि सनी मोटर मकैनिक है और तुगलकाबाद इलाके में काम करता है.
पुलिस ने हत्या, हत्या की कोशिश और मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू की बड़ी बैठक, दिए ये निर्देश
Source: IOCL























