Operation Sindoor: आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर पर स्वाति मालीवाल का बड़ा बयान, शेयर किया ऐसा वीडियो
India Strikes in Pakistan: भारत की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी बारीकी से निगरानी की. इस पर स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया आई है.

India Strikes: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक से लिया है. भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है. इस पर राज्यसभा की सांसद स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'करारा जवाब, सटीक वार, भारत की तरफ आंख भी उठाई तो मिट्टी में मिला दिए जाओगे. जय हिन्द'
बता दें कि भारत की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की बारीकी से निगरानी की. अधिकारियों ने बताया कि जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है. ये दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे 26 लोग
भारत की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद आई है. हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया, "ये कदम बर्बर पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी."
करारा जवाब, सटीक वार… भारत की तरफ़ आँख भी उठाई तो मिट्टी में मिला दिए जाओगे।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 7, 2025
जय हिन्द 🇮🇳❤️#OperationSindoor pic.twitter.com/KcQGP3QxuH
राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
इसमें कहा गया कि हम इस प्रतिबद्धता पर कायम हैं कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. इस कारवाई के तत्काल बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, "भारत माता की जय. " भारतीय सेना ने अपने पोस्ट में कहा, "न्याय हुआ."
वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत की ओर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली और मुजफ्फराबाद और बहावलपुर में मिसाइल हमले किए गए. उन्होंने 'एआरवाई न्यूज ' चैनल को बताया कि कुछ समय पहले, भारत ने बहावलपुर के अहमद पूर्वी इलाके, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए.
Source: IOCL





















