चुनाव आयोग के खिलाफ NSUI का मार्च, पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया
NSUI Protest In Delhi: एनएसयूआई ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सच छुपा रहा है, बीजेपी को बचा रहा है, संविधान को कमजोर कर रहा है और जनता के जनादेश के साथ विश्वासघात कर रहा है.

राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने आज दिल्ली में चुनाव आयोग कार्यालय की ओर जोरदार मार्च निकाला. इस विशाल प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने किया. मार्च में भारी संख्या में छात्रों ने भाग लिया, जिसे रोकने के लिए रास्ते मे दिल्ली पुलिस ने सख्त घेराबंदी कर रखी थी. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कई जगह बैरिकेड लगाए गए थे. मार्च को रोकने का विरोध करने पर छात्र संघ उग्र हो उठा, जिस पर पुलिस ने कई एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए वरुण चौधरी ने चुनाव आयुक्त पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, "उनके द्वारा चुनाव आयुक्त के लिए आंखों की जांच (आई टेस्ट) का अपॉइंटमेंट बुक किया है, ताकि वह सच को साफ-साफ देख सकें. चुनाव आयोग खुलकर बीजेपी की वोट चोरी में मदद कर रहा है और अब इसका पूरा नाम 'इलेक्शन्स कम्प्रोमाइज़्ड' हो गया है. इसे विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मांग मानते हुए तुरंत निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव बहाल करने चाहिए."
बीजेपी को बचाने का लगाया आरोप
एनएसयूआई ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "वह सच छुपा रहा है, बीजेपी को बचा रहा है, संविधान को कमजोर कर रहा है और जनता के जनादेश के साथ विश्वासघात कर रहा है. चौधरी ने सवाल उठाया कि, आखिर चुनाव आयोग की वेबसाइट से डिजिटल मतदाता सूची क्यों हटा दी गई? वह डिजिटल वोटर रोल क्यों नहीं साझा कर सकता? हम उन्हें याद दिलाना चाहते हैं कि उनकी जवाबदेही जनता के प्रति है, प्रधानमंत्री के प्रति नहीं."
देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
एनएसयूआई ने स्पष्ट कर दिया है, "अगर चुनाव आयोग ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई नहीं की और वोट चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लगाई, तो यह आंदोलन और तेज होगा. संगठन ने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन होंगे."
Source: IOCL





















