New Delhi Blackout: इंडिया गेट, विजय चौक...नई दिल्ली का पूरा इलाका होगा ब्लैकआउट, कितनी देर रहेगा अंधेरा?
New Delhi Blackout: मॉक ड्रिल के तहत आज रात 8:00 बजे से 8:15 बजे तक दिल्ली के एनडीएमसी क्षेत्र में ब्लैकआउट रहेगा. यानि यहां सड़कों और घरों के लाइट्स बंद रहेंगे.

New Delhi Blackout: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार (7 मई) को मॉक ड्रिल किया जा रहा. इसी क्रम में नई दिल्ली इलाके में रात 8 बजे के करीब 15 मिनट से 20 मिनट तक ब्लैकआउट किया जाएगा. पीएम हाउस और प्रेसिडेंट हाउस छोड़कर पूरी नई दिल्ली इलाके की लाइट्स बंद की जाएगी. जिसमें स्ट्रीट लाइट्स भी शामिल है.
एनडीएमसी ने कहा, ''आज शाम 8 बजे से 8.15 बजे तक सिविल मॉक ड्रिल उपायों के तहत नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सभी निवासियों से अनुरोध है कि सहयोग करें.''
दिल्ली के कई भीड़भाड़ वाले इलाके में मॉक ड्रिल किया गया. लाजपत नगर, ISBT, दिल्ली कैंट और आईजीआई एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल किया गया.
#WATCH | Delhi: A comprehensive mock drill is being conducted at Terminal 3 of IGI Airport.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
MHA has ordered a nationwide mock drill today. pic.twitter.com/EP4m8YkgC0
55 जगहों पर मॉक ड्रिल
दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की जांच के लिए कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चांदनी चौक समेत 55 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ (सुरक्षा अभ्यास) किए जा रहे हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान हवाई हमलों, एक साथ कई स्थानों पर आग लगने की घटनाओं और खोज व बचाव अभियान जैसे विभिन्न परिदृश्यों को दर्शाया जा है.
सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम
यह मॉक ड्रिल ऐसे समय में किया जा रहा है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है.
इसके तहत आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया. इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित गढ़ और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके स्थित अड्डा भी शामिल था.
पहलगाम हमले का बदला
सेना ने पहलगाम आतंकी हमला का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी.
Source: IOCL























