New Delhi Seat Election Result 2025 Live: नई दिल्ली से हार पर अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'जनता का फैसला मंजूर, BJP को बधाई'
New Delhi Assembly Election Result 2025 Live: आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए. उन्हें BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने 3000 वोटों से हराया. उन्होंने कहा कि संघर्ष जारी रहेगा.

Background
Delhi Assembly Election Result 2025 Live: दिल्ली की 70 विधानसभाओं में से सबसे महत्वपूर्ण नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम और आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने 3 हजार वोटों से चुनावी शिकस्त दी. अरविंद केजरीवाल का चुनाव हारना आप के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. पूर्व सीएम की हार की सूचना मिलने के बाद से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
दिल्ली में आप की हार पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने विनम्रता के साथ कहा, "हमें दिल्ली की जनता का फैसला मंजूर है. उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा."
दरअसल, नई दिल्ली सीट पर चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय साबित हुआ. इस त्रिकोणीय मुकाबले के चक्रव्यूह को आप के लिए भेदना संभव नहीं हो पाया. आप चीफ की सीट होने की वजह से नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल की हार को बड़ा नुकसान माना जा रहा है. आप के संयोजक केजरीवाल ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. उन्होंने रैली से लेकर रोडशो और पदयात्राएं कीं तो डोर-टू-डोर कैम्पेन भी किया लेकिन वे इसके दम पर जनमत को अपने वोट के रूप में ट्रांसफर नहीं कर पाए.
दूसरी तरफ कांग्रेस के संदीप दीक्षित हैं जिनकी मां शीला दीक्षित को 2013 में हराकर केजरीवाल सीएम बने थे. संदीप दीक्षित के लिए यहां ना केवल यह चुनाव राजनीतिक लड़ाई साबित हुआ बल्कि यह उनकी व्यक्तिगत लड़ाई भी है. वह खोई हुई प्रतिष्ठा पाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे. जबकि बीजेपी के प्रवेश वर्मा केजरीवाल को हराकर यह साबित करना चाहते हैं कि पूर्व सीएम के खिलाफ जनता के मन में नाराजगी है, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी सफल रहे.
नई दिल्ली सीट का इतिहास
5 फरवरी को कराए गए मतदान में नई दिल्ली सीट पर 56.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जो कि 2020 के मुकाबले करीब चार प्रतिशत अधिक है. बीते चुनाव में 52.45 प्रतिशत वोटिंग हुई थी और अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सुनील कुमार यादव को बडे़ मार्जिन से हराया था. केजरीवाल को 46,758 और सुनील कुमार को 25,061 वोट मिले थे.जबकि कांग्रेस के रोमेश सभरवाल तीसरे स्थान पर रहे थे.
केजरीवाल का पहला चुनाव
2015 में भी हार और जीत का अंतर बड़ा रहा. केजरीवाल ने बीजेपी की नुपूर शर्मा को हराया था. केजरीवाल को 57,213 और नुपूर को 25,630 वोट हासिल हुए थे. 2013 में केजरीवाल ने पहली बार चुनाव लड़ा था और बड़ा उलटफेर करते हुए तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित को बड़े अंतर से मात दी थी.
ये भी पढ़ें- Delhi Election Results Live Streaming: कब और कहां देख सकते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लाइव
New Delhi Result 2025 Update: नई दिल्ली से हार पर बोले अरविंद केजरीवाल- 'जनता का फैसला मंजूर'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट सहित में दिल्ली आप की चुनावी हार को विनम्रता के साथ स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का फैसला मुझे मंजूर है. उन्होंने बीजेपी को भी जीत की बधाई दी है. उन्होंने ये भी कहा कि जनता के हितों के लिए हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा.
New Delhi Result 2025 Update: जीत के बाद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली की जनता का जताया आभार
नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, "अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया. दिल्ली ने विकास चुना है. ये जीत दिल्ली के विश्वास की जीत है. ये जीत दिल्ली के भविष्य की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व और बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत और दिल्ली की जनता के विश्वास का आभारी हूं. दिल्ली में नए सवेरे के लिए समस्त दिल्लीवासियों को बधाई!"
अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 8, 2025
दिल्ली ने विकास चुना है।
ये जीत दिल्ली के विश्वास की है,
ये जीत दिल्ली के भविष्य की है,
मैं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी , गृहमंत्री श्री @AmitShah जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के नेतृत्व और…
Source: IOCL























