दिल्ली-NCR में मदर डेयरी की दूध की कीमतों में बढ़ोतरी, बुधवार से लागू होंगे दाम, जानें नया रेट
Mother Dairy Milk Price: मदर डेयरी ने एक बयान में कहा कि खरीद लागत में बढ़ोतरी की वजह से दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है. कुछ महीनों में चार से पांच रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

दिल्ली-एनसीआर के लोगों की जेब को झटका देने वाली खबर आई है. मदर डेयरी के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. कंपनी ने कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया. ये बुधवार (30 अप्रैल) से लागू होगा. कंपनी ने कीमतें बढ़ाने के पीछे की वजह भी बताई है.
दिल्ली-एनसीआर में क्या होंगे नए रेट?
दिल्ली-एनसीआर में टोन्ड मिल्क (बल्क में मिलने वाला) 56 रुपये से बढ़कर 58 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. फुल क्रीम (पाउच) की कीमत बढ़कर 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. टोन्ड मिल्क (पाउच) 56 रुपये से बढ़कर 57 रुपये हो जाएगी. डबल टोन्ड मिल्क 49 रुपये से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर और गाय का दूध 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये हो जाएगी. आधा लीटर प्रीमियर दूध की कीमत 38 रुपये से बढ़कर 39 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 35 लाख लीटर दूध की सेल
कंपनी ने कहा कि खरीद मू्ल्य में बढ़ोतरी गर्मी और लू की स्थिति की वजह से हुआ है. समय से पहले लू जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रति दिन 35 लाख लीटर दूध बेचती है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि हम दूध की क्वालिटी और लगातार इसकी सप्लाई को लेकर प्रतिबद्ध हैं. साथ ही किसानों को आजावीका को समर्थन देने भी हमारा लक्ष्य है.
पिछले साल जून 2024 में बढ़ी थी कीमत
इससे पहले मदर डेयरी ने जून 2024 में कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी. तब फुल क्रीम दूध की कीमत बढ़ाकर 68 रुपये की गई थी. टोन्ड और डबल टोन्ड दूध की कीमत 56 और 50 रुपये प्रति लीटर की गई थी. वहीं भैंस के दूध और गाय के दूध की कीमतें बढ़कर 72 रुपये लीटर और 58 रुपये लीटर हो गई थी. पिछले साल जून में हुए इजाफे के बाद मदर डेयरी के दूध की कीमतें स्थिर चल रही थीं. लेकिन अब गर्मी के साथ ही ग्राहकों को दूध के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















