सरकारी अस्पतालों की इनकम का होगा ऑडिट? मंत्री पंकज सिंह बोले- दिल्ली में चलेंगे 10 डेंटल वैन
Delhi News: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों का हिसाब- किताब होगा. मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अब कमियों को ठीक किया जाएगा.

Delhi News: दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 डेंटल वैन चलाए जाएंगे. 20 दिनों के अंदर स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव दिखने लगेगा. मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि डेंटल वैन इलाके में जाकर दातों का मुफ्त इलाज करेगी. उन्होंने सरकारी अस्पताल की सालाना इनकम की ऑडिट कराने का भी ऐलान किया.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ऑडिटर्स की नियुक्ति की जाएगी. अस्पतालों की आमदनी और खर्च की जांच ऑडिटर्स करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाया. मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि अब कमियों को ठीक किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को पूरी तरह लागू किया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से हर जरूरतमंद को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. गरीबों को सस्ता और अच्छा इलाज पाने का रास्ता साफ होगा.
'मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा'
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि किसी को इलाज में कोई दिक्कत नहीं होगी.” मोहल्ला क्लीनिक को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए उन्होंने तत्कालीन सरकार पर निशाना साधा. स्वास्थ्य मंत्री ने आरोप लगाया कि 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक कागजों पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि फर्जी क्लीनिकों को बंद किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सही तरीके से संचालित मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने की जरूरत नहीं है. पंकज सिंह ने बताया कि दिल्ली में आज भी 20 फीसद बच्चे बिना अस्पताल में जन्म लेते हैं.
स्वास्थ्य सुविधाओं पर मंत्री क्या बोले?
सरकार समस्या को दूर करने के लिए काम करेगी. हर बच्चे का जन्म सुरक्षित और अस्पताल में होने का उन्होंने भरोसा दिलाया. मंत्री ने कहा कि सुरक्षा के लिए दिल्ली की सभी सड़कों को कैमरों से जोड़ा जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि नई इलेक्ट्रिक बसें जल्द दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगी. कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने प्रचार के अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा, “कोई ऐसा सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं.” उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े वादे 100 दिनों में पूर कर लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- मनोज वशिष्ठ एनकाउंटर मामले में कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, 'दिल्ली पुलिस और CBI के बीच समन्वय की कमी'
Source: IOCL






















