दिल्ली MCD मेयर चुनाव के नामांकन का कल आखिरी दिन, AAP और BJP में किसका पलड़ा भारी? समझें गणित
MCD Election 2025: एमसीडी चुनाव में नंबरों का आंकड़ा बेहद दिलचस्प है और यही आंकड़ा किसी एक पार्टी को जीत की ओर ले जाएगा और एमसीडी में सत्ता दिलाएगा.

MCD Mayor Election 2025: दिल्ली में सोमवार (21 अप्रैल) को एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है. दिल्ली में मेयर चुनाव 25 अप्रैल को होना है, ऐसे में नामांकन के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी की तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. उम्मीदवार अपना नामांकन सुबह 10 बजे से शाम 5 के बीच नगर निगम सेक्रेटरी के पास सिविक सेन्टर में करेंगे.
दरअसल, दिल्ली नगर निगम में पिछले तीन सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार है. पहले साल आम आदमी पार्टी ने अपना मेयर शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर अली मोहम्मद इकबाल को बनाया था, इसके बाद दूसरे साल भी यही लोग मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर रहे. तीसरे साल में रिजर्व सीट होने की वजह से इस सीट पर महेश कुमार खींची मौजूदा वक्त में मेयर है जो कि आम आदमी पार्टी से ही है.
आप के लिए मुश्किल रहा साल
हालांकि एमसीडी में यह साल आम आदमी पार्टी के लिए कुछ मुश्किल भरा रह सकता है क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की दिल्ली में हर के बाद सत्ता से आम आदमी पार्टी की सरकार चली गई है और एमसीडी में भी पार्षदों के नंबर बीजेपी के मुकाबले काफी कम हो गए हैं.
3 साल से विपक्ष में बीजेपी
अगर बीजेपी की बात करें तो पिछले तीन सालों से बीजेपी विपक्ष के तौर पर एमसीडी में थी लेकिन इस बार एमसीडी चुनाव में बीजेपी का पडला भारी दिखाई दे रहा है. जिसकी दो मुख्य वजह हैं एक यह की बीजेपी के पार्षद नंबर में ज्यादा हैं और दूसरी वजह मेयर चुनाव के लिए पार्षदों के अलावा विधायक और एमपी भी वोट करते हैं जिसे हिसाब से दिल्ली में बीजेपी के विधायक को और एमपी की संख्या भी ज्यादा है.
किसका नंम्बर कितना?
एमसीडी चुनाव में नंबरों का आंकड़ा बेहद दिलचस्प है और यही आंकड़ा किसी एक पार्टी को जीत की ओर ले जाएगा और एमसीडी में सत्ता दिलाएगा. मौजूदा वक्त में आम आदमी पार्टी के 113 पार्षद हैं बीजेपी के 117 और कांग्रेस के 8 पार्षद हैं. इसके इलावा विद्यायक और सांसद भी वोट करते हैं जिसके हिसाब से आंकड़ा देखा जाए तो वोट के लिए आम आदमी पार्टी के पास वोट के लिए 3 विधायक और 3 सांसद हैं. बीजेपी के पास 11 विधायक और 7 सांसद हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















