Lok Sabha Election 2024: 'बीजेपी से लड़ने की हालत में नहीं AAP...', कांग्रेस को 3 सीटें देने पर वीरेंद्र सचदेवा का तंज
Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों में से तीन मौजूदा विधायक हैं, जिनका निर्वाचन क्षेत्र के विकास में रिकॉर्ड शून्य रहा है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा 2024 चुनाव की आधिकारिक घोषणा से पहले ही सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी हैं. इस दौरान खुद को बेहतर दिखाने के साथ विपक्षी दलों को कमजोर साबित करने की कोशिश में लगी हई है. इसी कड़ी में दिल्ली में लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने और विपक्षी दलों पर मनोवैज्ञानिक बढ़त पाने की कवायद में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के घोषित सभी लोकसभा उम्मीदवारों को कमजोर और पहले ही हारा हुआ बताया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में सिर्फ प्रतीकात्मक लड़ाई लड़ेगी
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की 3 लोकसभा सीटें कांग्रेस को देकर आम आदमी पार्टी नेतृत्व ने संकेत दिया था कि वे दिल्ली में भाजपा के खिलाफ लड़ने की स्थिति में नहीं हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा से यह पुष्टि हो गई है कि आप गंभीर नहीं है और सिर्फ प्रतीकात्मक लड़ाई के लिए मैदान में है.
वीरेंद्र सचदेवा का AAP पर तंज
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों में से तीन मौजूदा विधायक हैं, जिनका निर्वाचन क्षेत्र का विकास में रिकॉर्ड शून्य रहा है और उनके विधानसभा क्षेत्र के बाहर लोग उनके चेहरे की भी अनजान हैं. जबकि पश्चिमी दिल्ली से घोषित आप के उम्मीदवार पूर्व कांग्रेस सांसद हैं, जो पिछले दो लोकसभा चुनावों में बुरी तरह हारे थे और इस बार भी वह असफल साबित होंगे क्योंकि 2009 में उनके आखिरी बार जीतने के बाद से निर्वाचन क्षेत्र की डेमोग्राफी बहुत बदल गई है.
'पीएम मोदी के विकास कार्यों को तरजीह देंगे लोग'
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा है कि इस बार लोकसभा के चुनाव में दिल्ली के लोगों के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के विकास कार्यों और सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के बीच चयन करने का विकल्प है. सचदेवा ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग निश्चित तौर से पीएम मोदी के विकास को ही तरजीह देते हुए चुनेंगे.
दिल्ली में AAP और कांग्रेस में गठबंधन
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में 'इंडिया' अलायंस के तहत हुए गठबंधन को देखते हुए आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर तो वहीं, कांग्रेस पार्टी 3 सीट पर चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस पार्टी ने अभी उमीदवारों का अनाउंसमेंट नहीं किया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर इस चुनाव के रेस में सबसे आगे रहने की कोशिश में जुट गयी है. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से महाबल मिश्रा उम्मीदवार हैं.
ये भी पढ़ें: