कांग्रेस छोड़ TMC में शामिल हो सकते हैं कीर्ति आजाद, तेज हुईं अटकलें
पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक आजाद जल्द ही टीएमसी में शामिल हो सकते हैं.
पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक आजाद जल्द ही टीएमसी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो वह जल्द ही ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं. अटकलें हैं कि जल्द ही वे तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.
TMC में हो सकते हैं शामिल
सूत्रों के मुताबिक आजाद जल्द ही टीएमसी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो वह जल्द ही ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं. अटकलें हैं कि जल्द ही वे तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कीर्ति आजाद आज दिल्ली में ममता बनर्ज की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता बनर्जी की मौजूदगी में वे पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.
कौन हैं कीर्ति आजाद
क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने कीर्ति झा आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं. भागवत झा कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं, ऐसे में कीर्ति आजाद का कांग्रेस से पुराना नाता रहा है. हालांकि कीर्ति आजाद ने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज बीजेपी से शुरू किया था. लेकिन अरुण जेटली के खिलाफ बगावत करना उन्हें महंगा पड़ा और बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था.
बता दें कि 2014 के आम चुनाव में वह बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट से चुने गए थे. इससे पहले 1999 और 2009 के लोकसभा चुनाव में भी इसी दरभंगा सीट से वो चुनकर संसद पहुंचने में सफल रहे थे.