दिल्ली HC के जस्टिस यशवंत वर्मा पर पूर्व जज बोले, 'तबादला करना समाधान नहीं, SC को तुरंत...'
Justice Yashwant Varma News: दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एसएन ढींगरा ने कहा कि ये आरोप नहीं हैं, ये असल में बरामदगी है जो जज के घर से हुई है.

Delhi High Court News: दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से कथित तौर पर कैश बरामद होने का मामला सुर्खियों में है. इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एसएन ढींगरा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि ये वास्तविक बरामदगी है. उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को एफआईआर दर्ज करने का आदेश देना चाहिए था.
न्यायपालिका में भ्रष्टाचार सर्वविदित- पूर्व जस्टिस
एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "न्यायपालिका में भ्रष्टाचार सर्वविदित है. ये आज से नहीं है बहुत पहले से है. हमारी ज्यूडिशरी के महामहिम जिन्हें इसके ऊपर एक्शन लेना चाहिए उन्हें भी मालूम है. लेकिन इसको ठीक करने के लिए और करप्शन को दूर करने के लिए कोई ऐसा उपाय आज तक नहीं किया गया. करप्शन बढ़ते ही जा रहे हैं. आम आदमी को इसका फल भुगतना पड़ता है."
'हम लोग करप्शन को स्वीकर कर चुके हैं'
पूर्व जज जस्टिस एसएन ढींगरा ने आगे कहा, "इसके अंदर नोट पकड़े गए हैं. सुप्रीम कोर्ट को तुरंत एफआईआर दर्ज करने की इजाजत देना चाहिए थी. उसके साथ-साथ आगे की कार्रवाई की जाए. सुप्रीम कोर्ट को तो ये करना चाहिए था. उन्होंने ट्रांसफर कर दिया. जैसे किसी थानेदार के थाने के अंदर रिश्वत के मामले ज्यादा आ गए तो उसे लाइन हाजिर कर देते हैं. थोड़े दिन लाइन में रखते हैं फिर लोग भूल जाते हैं और उसे दूसरे थाने में भेज देते हैं. तो यहां भी वही है. हम लोग करप्शन को तो स्वीकार कर चुके हैं."
'जजों के ऊपर सालों से चल रहे करप्शन के केस'
उन्होंने ये भी कहा, "जजों के ऊपर भी करप्शन के जो केस हैं वो कितने सालों चलते हैं. निर्मल यादव का केस 2008 का है वो आज तक चल रहा है. शमित मुखर्जी के केस को चलते हुए तो 25 साल हो गए."
#WATCH | On SC Collegium recommending transfer of Justice Yashwant Varma of Delhi HC to his parent High Court in Allahabad after an adverse report against him, Retired Justice SN Dhingra says "What is there to say in this. Corruption in Judiciary is well known. Not just from… pic.twitter.com/tZSakftp8o
— ANI (@ANI) March 21, 2025
दिल्ली HC के जज का इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली HC के जज जस्टिस यशवंत वर्मा को उनके मूल हाई कोर्ट इलाहाबाद ट्रांसफर कर दिया है. इसके पीछे की वजह उनके आवास पर कथित तौर पर भारी मात्रा में कैश की बरामदगी होना बताया जा रहा है, जिसे फायर ब्रिगेड और पुलिस के कर्मचारियों ने बरामद किया था.
कौन हैं जस्टिस यशवंत वर्मा?
जज यशवंत वर्मा ने 8 अगस्त 1992 से इलाहाबाद हाई कोर्ट में वकालत शुरू की. अक्टूबर 2014 में इलाहाबाद हाई कोर्ट में एडिशनल जज बने. फरवरी 2016 में इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्थायी जज नियुक्त किए गए. 11 अक्टूबर 2021 को दिल्ली हाई कोर्ट के जज बने.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























