Delhi-NCR में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, बादलों के बीच पारा 42 डिग्री के पार, येलो अलर्ट जारी
Delhi News: मौसम विभाग (Weather Department) ने दिल्ली में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया हुआ है. बीते 2 दिन में तो गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं.

Delhi-NCR Heat Wave: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा है कि, जैसे ये महीना अप्रैल का नहीं बल्कि जून और जुलाई का हो. मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही इस बार दिल्ली-एनसीआर और पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने अपना भीषण रूप दिखाना शुरू कर दिया था. इस बीच अगर अप्रैल की बात की जाए तो अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी का प्रचंड रूप लोगों को परेशान करने लगा, वहीं बीते 2 दिन में तो गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं. 11 अप्रैल यानी बीते दिन दिल्ली (Delhi) में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री तक पहुंच गया, जो पिछले 5 सालों में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, गौर करने वाली बात ये भी है कि अप्रैल महीने में फिलहाल 12 ही दिन बीते हैं ऐसे में इन 12 दिनों में 5 बार हीट वेव वाले दिन दर्ज किए गए हैं. मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो रविवार यानी 10 अप्रैल को भी तापमान सामान्य की तुलना में 6 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया था.
बादलों से नहीं मिलेगी राहत
गर्मी भरे अप्रैल की शुरुआत के साथ ही, आज यानी मंगलवार से मौसम विभाग ने आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया था. हालांकि, इन बादलों से गर्मी में फिलहाल थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो शहर के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना है, इसलिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, आसमान में छाए बादलों को ले कर स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसीडेंट महेश पलावत ने बताया की मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि 12 अप्रैल तक दिल्ली वालों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी, उसके बाद थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है, लेकिन फिर भी इन बादलों से गर्मी में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आएगा.
अभी लू चलने की संभावना है बरकरार
बता दें कि, मौसम विभाग ने मौसम को देखते हुए फिलहाल दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. अगर रंगों की बात की जाए तो आईएमडी मौसम बताने के लिए 4 रंगों का इस्तेमाल करता है, जिसमें से हरे का मतलब होता है कि सब कुछ समान्य है और चिंता की कोई बात नही है. वहीं, येलो अलर्ट यानी येलो रंग का मतलब होता है कि ध्यान देने की जरूरत है, अगर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसका मतलब तैयार रहने की जरूरत है. लाल मतलब होता है की खास ध्यान देने की जरूरत है, वहीं इन सबके बीच मौसम विभाग की मानें तो अगर तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जाता है तो उसे गंभीर गर्मी की लहर घोषित की जाती है.
ये भी पढ़ें:
Delhi-NCR: 3 स्कूल खुलते ही हुए बंद, बच्चों समेत टीचर भी मिले कोरोना संक्रमित, जानें कितना बड़ा है खतरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























