Galaxy Plaza Fire: ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी भीषण आग, जान बचाने 3 मंजिल से कूदे लोग, कई घायल
Greater Noida Fire News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) गैलेक्सी प्लाजा में आग लगने के बाद जान को खतरे में देख कई लोगों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए

Greater Noida News: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के वेस्ट गैलेक्सी प्लाजा में भयंकर आग (Galaxy Plaza Fire) लगने की सूचना है. आग लगते ही गैलेक्सी प्लाजा में अफरातफरी मच गई. जान को खतरे में देख कई लोगों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. यह घटना वेस्ट कैलेक्सी प्लाजा बिसरख थाना क्षेत्र के तहत गौर सिटी एरिया की है.
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा गैलेक्सी प्लाजा में आग लगने की मुख्य वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. बता दें कि गैलेक्सी प्लाजा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 1 के एवेन्यू 1 में स्थित है. ये आग इमारत की तीसरी मंजिल में लगी है. बिसरख थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक आग लगने के पीछे की मुख्य वजह का पता नहीं लग पाया है. आग लगने की सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर टीम मौके पर पहुंच गई. फायकर्मी आग काबू पाने के काम में अभी जुटे हैं.
आग की घटना में कई घायल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा गैलेक्सी प्लाजा में आग लगने की घटना गुरुवार दोपहर की है. गैलेक्सी प्लाजा में आग लगने के बाद लोग तीसरी मंजिल से कूदने लगे. कुछ लोग खिड़कियों पर लटके भी दिखाई दिए हैं. गैलेक्सी प्लाजा कुछ लोग पांचवीं मंजिल से भी कूदते पाए गए हैं. कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दें कि अप्रैल 2023 में गौर सिटी 14 एवेन्यू में भी भीषण आग घटना सामने आई थी. उस समय फायर फाइटर्स ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था. ताजा मामले में भी फायरकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Flood News Live: दिल्ली के सभी स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे, सरकारी दफ्तर के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























