Delhi: यमुना में शुरू होगी क्रूज सेवा, जानें- कहां से कहां तक चलेगी और क्या होंगी सुविधाएं?
Yamuna Cruise Service: यमुना में सोनिया विहार से जगतपुर तक क्रूज सेवा शुरू करने जा रही है. इसके लिए योग्य ऑपरेटर की तलाश में टेंडर जारी किया गया है. इससे पर्यटन और जल परिवहन को बढ़ावा मिलने की आशा है.

Delhi Yamuna Cruise Service: दिल्ली में यमुना को संजीवनी देने के मिशन में जुटी बीजेपी सरकार अब नदी में क्रूज सेवा शुरू करने जा रही है. सोनिया विहार से जगतपुर तक 6 किलोमीटर के जलमार्ग पर यह क्रूज चलेगा, जिससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यमुना को भी नया जीवन मिलने की उम्मीद है.
दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (DTTDC) ने शुक्रवार (28 फरवरी) को इस परियोजना के लिए योग्य ऑपरेटर की तलाश में निविदा जारी की. प्रस्ताव के अनुसार, इस क्रूज सेवा में दो सोलर या इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाली नावें होंगी, जो सोनिया विहार से शुरू होकर जगतपुर (शनि मंदिर) तक जाएंगी और फिर वापसी करेंगी. क्रूज का कुल सफर 7 से 8 किलोमीटर का होगा.
दिल्ली जल बोर्ड, इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IWAI), दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) और बाढ़ नियंत्रण विभाग मिलकर इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने जा रहे हैं. इसमें फ्लोटिंग जेटी, नेविगेशनल सुविधाएं और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की भी व्यवस्था होगी.
क्रूज में क्या होंगी खास सुविधाएं?
परियोजना के तहत शुरुआत में दो इलेक्ट्रिक-सोलर हाइब्रिड नावें उपलब्ध कराई जाएंगी. ये नावें 20 से 30 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाली होंगी और 5 से 7 नॉट्स की रफ्तार से चलेंगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट्स, अनाउंसमेंट सिस्टम और इनबोर्ड बायो-टॉयलेट (शून्य उत्सर्जन) जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.
क्रूज सेवा का संचालन करने वाले ऑपरेटर को यह सुनिश्चित करना होगा कि नावें न केवल सुरक्षित और विश्वसनीय हों, बल्कि यात्रियों को आरामदायक सफर भी प्रदान करें. प्रस्ताव के अनुसार, ये क्रूज आधुनिक, वातानुकूलित होंगे और हर दिन कम से कम चार ट्रिप लगाएंगे.
सरकार के इस कदम से न केवल दिल्ली में जल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यमुना की सूरत बदलने की भी उम्मीद है. क्या यह परियोजना सच में यमुना को पुनर्जीवित कर पाएगी या यह सिर्फ एक और दिखावटी प्रयास होगा? यह तो वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें - Delhi Weather: दिल्ली में बारिश के बाद धुंध का अलर्ट, मौसम विभाग का गर्मी को लेकर क्या है अनुमान?
Source: IOCL





















